सिंघम अगेन-अजय और दीपिका के साथ दिखेंगे मुजफ्फरनगर के हेमंत
हेमंत ने 70 से भी अधिक विज्ञापन किए हैं और कई वेब सीरिज में उनका अभिनय बेजोड़ रहा है।
मुजफ्फरनगर। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन बड़े पर्दे पर फिर से धमाल मचाने जा रही है। उनकी सिंघल और इसके बाद आई सिंघम रिटर्न को दर्शकों का रिकॉर्ड तोड़ प्यार मिला था। अब सिंघम अगेन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्की की रिलीज का मुजफ्फरनगर के लोगों में भी बड़ा आकर्षण बना हुआ है, क्योंकि जनपद का युवा कलाकार हेमंत राठी भी इस फिल्म के सहारे बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के अजय देवगन और दीपिका पादुकोण सहित अन्य बड़े सितारों के बीच अपने अभिनय का जलवा दिखाएगा। इस फिल्म में हेमंत राठी सब इंस्पेक्टर बने हैं, जो दीपिका पादुकोण के साथ मुख्य किरदार में हैं। हेमंत ने 70 से भी अधिक विज्ञापन किए हैं और कई वेब सीरिज में उनका अभिनय बेजोड़ रहा है। क्राईम पेट्रोल में वो अक्सर इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आये हैं, लेकिन अभी तक उनको बड़े पर्दे पर अभिनय का अवसर नहीं मिला था। अब सिंघम अगेन के सहारे हेमंत को बालीवुड में बड़े बैनर और अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है।
मुजफ्फरनगर के लोगों के लिए यह दिवाली मनोरंजन के क्षेत्र में बेहद खास होने जा रही है। बॉलीवुड फिल्म सिंघम अगेन में मुजफ्फरनगर का छोरा भी बड़े सितारों के बीच अपने अभिनय से दिल जीतने जा रहा है। गांव करहेडा निवासी हेमंत राठी बीते नौ साल से मुंबई में अभिनय कर रहे हैं। वो 70 से अधिक विज्ञापन कर चुके हैं। क्राइम पेट्रोल में अनेक बार इंस्पेक्टर की भमिका निभा चुके हैं।
इसके अलावा दिल्ली क्राइम, पोचर, इल्लीगल आदि चर्चित वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। उनके अभिनय से प्रभावित होकर रोहित शेट्टी ने उन्हें अपनी फिल्म सिंघम अगेन में बड़े अभिनेताओं के साथ सब इंस्पेक्टर की भूमिका दी है। वो इस फिल्म में साउथ इंडियन सब इंस्पेक्टर सुबू को किरदार में नजर आएंगे। हेमंत बताते हैं कि रोहित शेट्टी और उनकी टीम के साथ काम करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा। दीपिका पादुकोण बहुत ही सरल स्वभाव की हैं। मेरा सिलेक्शन एकदम से हुआ। रातों रात मुझे उनके ऑफिस से कॉल आई थी कि आप काम कर रहे हों सिंघम अगेन में। यह मेरे लिए एक सपने जैसा था। उनकी वेब सीरीज देख कर रोहित शेट्टी ने उन्हें इस फिल्म में रोल दिया।
इस फिल्म के अलावा हेमंत वेब सीरीज मटका किंग कर रहे हैं। डायरेक्टर नागराज मंजुले के साथ भी वो काम कर रहे हैं। एक और फिल्म में भी वो दमदार किरदार कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग नवंबर में देहरादून में होगी। हेमंत को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके पिता वीरेंद्र राठी, मां सुनीता राठी, भाई हर्ष समेत परिचित बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल हेमंत दिवाली मनाने के लिए अपने घर मुजफ्फरनगर आए हुए हैं। उनका परिवार यहां वसुंधरा रेजीडेंसी में रह रहा है।
सिंघम अगेन-यह फिल्म मेरे लिए कई कारणों से बहुत खास
अभिनेता हेमंत राठी का कहना है कि सिंघम अगेन सिर्फ़ मेरी पहली फ़िल्म नहीं है, यह मेरे जीवन की एक भावना है, यह एक एहसास है, यह मेरे माता-पिता का आशीर्वाद है जो दिन-रात मेरे लिए प्रार्थना करते हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं एक दिन उन्हें ज़रूर गौरवान्वित करूँगा। मैं इस मेगा प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मेरे सबसे पसंदीदा व्यक्ति रोहित शेट्टी सर के साथ काम करना एक सफल आशीर्वाद है। यह ऐसा है जैसे मन्नत मांगी थी पूरी हो गई। यह फिल्म मेरे लिए कई कारणों से बहुत खास है।
हेमंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिंघम अगेन का टीचर साझा करते हुए अपनी भावना को इन शब्दों में बयां करते हुए कहा कि मेरे लिए यह अभी भी एक सपने जैसा है कि मैं एक ऐसी फिल्म में नजर आऊंगा जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, रवि किशन, अर्जुन कपूर, करीना कपूर जैसे बड़े सितारे काम कर रहे हैं। हेमंत ने कहा कि विनम्र और प्रतिभाशाली दीपिका के साथ स्क्रीन साझा करना और उन्हें लाइव परफॉर्म करते देखना एक जीवन भर का अनुभव है, तो वहीं अर्जुन कपूर के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव है। सिंघम अगेन की टीम को मेरा हार्दिक धन्यवाद, मैं बार-बार कहता हूं कि यह एक ड्रीम टीम है। हर कोई बहुत मेहनती और बहुत जुनूनी है। इस पूरी टीम के साथ काम करना सम्मान की बात है। इसमें शामिल सभी एक रत्न हैं। बहुत मेहनती, विनम्र और बहुत बढ़िया इंसान हैं।