जल्द हो सकता है अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में है इजाफा
नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ़्तार तेजी से बढ़ रही है। केंद्र सरकार कोरोना को लेके पूरी तरह सतर्क है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखा चेताया की कोरोना के आ रहे मामलो में पांच से 10 प्रतिशत सक्रिय मामलों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है। जब की कोरोना तेज़ी से बढ़ रहा है जिसको देखते हुए उन्होंने चेताया की कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आने वाले समय में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता तेजी से बदल सकती है। जसकेलिए उन्होंने कहा की इस निगरानी के आधार पर स्वास्थ्य कर्मियों की आवश्यकता और उनकी उपलब्धता की दैनिक आधार पर समीक्षा की जाए। जानकारी देते हुए यह भी बताया की देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि ओमिक्रोन वैरिएंट के साथ-साथ डेल्टा के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। इस संबंध में राज्यों और केंद्र शासितप्रदेशों को कोविड प्रबंधन व मानव संसाधन को लेकर विशेष रूप से स्वास्थ्य कर्मियों को बढ़ाने पर जोर दिया गया है।