शालिनी उर्फ फिजां बोलीः अपनी मर्जी से की शादी
शालिनी यादव उर्फ फिजा ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से मोहम्मद फैसल से शादी की है। उसके साथ किसी के द्वारा भी कोई जबरदस्ती नहीं की गई।
X
नयन जागृति26 Aug 2020 12:58 PM IST
कानपुर। कथित लव जिहाद के चर्चित मामले में शालिनी यादव से धर्म परिवर्तन कर फिजा फातिमा बनी युवती ने कोर्ट में कहा है कि उसने स्वेच्छा से विवाह किया है।
मामले को लेकर पिछले दिनों बवाल के बाद दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में धारा 164 के तहत अपना कलमबंद बयान दर्ज कराते हुए शालिनी यादव उर्फ फिजा ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से मोहम्मद फैसल से शादी की है। उसके साथ किसी के द्वारा भी कोई जबरदस्ती नहीं की गई। याद रहे कि शालिनी के परिजनों ने आरोप लगाया था लव जेहाद के नाम पर उसे फंसाकर शादी और धर्म परिवर्तन करवाया गया है। इस तरह का गिरोह भी सक्रिय है।
हालांकि शालिनी के भाई का कहना है कि वह दबाव में बयान दे रही है। परिजनों का आरोप है कि शालिनी घर से 10 लाख रुपए लेकर भागी थी। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
Next Story