आशु बन कर विधवा को प्रेमजाल में फंसाया, करता रहा शारीरिक शोषण
सीहोर- सीहोर जिले के बुदनी थाना क्षेत्र में मुस्लिम युवक सुलेमान ने आशु बन कर विधवा महिला को प्रेमजाल में फंसाया और शारीरिक शोषण किया। जब युवक दूसरा धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा तो महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की। बुदनी थाने में युवक के विरुद्ध मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस के अनुसार बुदनी थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बुदनी में अपने पति के साथ रहती थी। करीब तीन साल पहले पति की मौत होने के बाद सास से झगड़ा हो गया। विवाद के बाद वह ऑटो में बैठकर पिता के घर देवगांव रायसेन जिला जा रही थी, तभी ऑटो चालक ने नाम, पता पूछकर उससे मोबाइल नंबर ले लिया। उस समय आरोपी ने अपना नाम आशु बताया था। कुछ दिन बाद युवक महिला को शादी का झांसा देकर भोपाल ले गया। भोपाल में आशु ने सात दिन तक दोस्त के कमरे में रखा। इसके बाद आरोपी ऐशबाग थाना क्षेत्र के जवाहर नगर कॉलोनी स्थित अपने मकान में ले गया। यहां महिला के सामने आशु को जब उसकी मां ने सुलेमान कहकर बुलाया तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई।