undefined

राजस्थान.....नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने वाले की हत्या, इलाके मे तनाव व्याप्त

आरोपियों ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है

राजस्थान.....नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने वाले की हत्या, इलाके मे तनाव व्याप्त
X
राजस्थान। राजस्थान के उदयपुर मे भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन मे सोशल मिडिया पर पोस्ट करना एक युवक को भारी पड गया। जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पडी। मृतक युवक ने करीब दस दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन मे सोशल मिडिया पर एक पोस्ट की थी। जिसके बाद उसको धमकी मिल रही थी। मृतक युवक की दर्जी की दुकान थी। इसी कारण उसने 6 दिन दुकान भी बंद रखी थी। आज दिनदहाडे दो बदमाश उसकी दुकान पर नाप देने के बहाने घुसे और उसके ऊपर र तलवार से कई वार किए और उसका गला काट दिया। इस पूरे हमले का वीडियो भी सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है।

जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल तेली (40) का धानमंडी स्थित भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे बाइक सवार 2 बदमाश आए। नाप देने का बहाना बनाकर दुकान में घुसे। कन्हैयालाल कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने हमला बोल दिया। एक के बाद एक उनपर तलवार से हमले किए। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पर धानमंडी समेत घंटाघर और सूरजपोल थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस के आला अधिकारी और FSL टीम मौके पर है। टीम ने मौके से सबूत जुटाए। एसपी उदयपुर मनोज चौधरी ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ता मौके पर लगा दिया गया है। बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है। जो भी अपराधी हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद क्षेत्र मे तनाव व्याप्त है जिसको देखते हुए घटनास्थल के पास भारी पुलिस बल तैनात किया है।


Next Story