undefined

महाकुंभ से लौट रहे ट्रैवलर को ट्रक ने मारी ज़ोरदार टक्कर, सात की मौत

महाकुंभ से लौट रहे ट्रैवलर को ट्रक ने मारी ज़ोरदार टक्कर, सात की मौत
X

जबलपुर- महाकुंभ से लौट रही लोगों से भरी एक ट्रैवलर को जबलपुर नेशनल हाइवे 30 पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हैं। ट्रैवलर सवार सभी लोग आंधप्रदेश के निवासी हैं। मध्य प्रदेश के जबलुपर जिले में एक ट्रैवलर को ट्रक ने टक्कर मार दी। भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग टक्कर के बाद चकनाचूर हुए ट्रैवलर में फंसे हुए हैं। वे गंभीर रूप से घायल हैं, उसने बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हादसा जबलपुर के नेशनल हाइवे 30 पर सुबह करीब आठ बजे हुआ। सूचना पर कलेक्टर और एसपी समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ट्रेवलर में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए। ट्रैवलर में सवार सभी लोग आंधप्रदेश के बताए जा रहे हैं। जो प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए आए थे। वापस घर लौटने के दौरान जबलपुर में उनकी ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गई। पुलिस के अनुसार ट्रैवलर में फंसे दो लोगों को पुलिस ने बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि, एक और व्यक्ति बुरी तरह से ट्रेवलर में फंसा हुआ है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया मृतकों और घायलों के परिजनों को कॉल कर हादसे की सूचना दे दी गई। गंभीर रूप से घायल लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। परिजनों के आने के बाद उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Next Story