undefined

विंटर में मेकअप ट्रेंड की मदद से खुद को बनाएं 'ब्यूटीफुल'

विंटर में मेकअप ट्रेंड की मदद से खुद को बनाएं ब्यूटीफुल
X

गर्म मौसम में साफ्ट व ब्राइट कलर्स को मेकअप में अधिक शामिल किया जाता है, वहीं ठंड के मौसम में वार्म से लेकर डीप कलर्स से मेकअप को प्राथमिकता दी जाती है। इतना ही नहीं, ग्लासी लिप्स से लेकर कलरफुल मस्कारा विंटर मेकअप ट्रेंड्स में शामिल है।

जिस तरह मौसम बदलता है तो उसके साथ सिर्फ फैशन स्टाइलिंग ही चेंज नहीं होता, बल्कि मेकअप और ब्यूटी ट्रेंड भी बदलते हैं। गर्म मौसम में साफ्ट व ब्राइट कलर्स को मेकअप में अधिक शामिल किया जाता है, वहीं ठंड के मौसम में वार्म से लेकर डीप कलर्स से मेकअप को प्राथमिकता दी जाती है।

इतना ही नहीं, ग्लासी लिप्स से लेकर कलरफुल मस्कारा विंटर मेकअप ट्रेंड्स में शामिल है, तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ विंटर ब्यूटी ट्रेंड्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको ब्यूटीफुल और स्टाइलिश दिखाने में मदद करेंगे...

कैट आई लुकः मेकअप एक्सपर्ट बताते हैं कि विंटर में मेकअप करते हुए आप कैट आई लुक क्रिएट करें। केजुअल्स से लेकर पार्टी में यह आपकी आंखों को खूबसूरत बनाएगा। इसके लिए आप आईलाइनर को थोड़ा विंग्ड लुक में लगाएं।

कलरफुल मस्काराः कुछ समय पहले तक कलरफुल लाइनर को काफी पसंद किया जाता था, लेकिन अब कलरफुल मस्कारा काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप विंटर मेकअप करते समय कलरफुल मस्कारा चुन सकती हैं। अगर आप आईज को मिनिमल लेकिन ब्यूटीफुल लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप केवल कलरफुल मस्कारा आंखों पर लगाएं और बाकी आई मेकअप को स्किप करें।

मोनोक्रोमेटिक लुक्सः मेकअप एक्सपर्ट के अनुसार, अगर आप विंटर में एक सटल और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो ऐसे में मेकअप में मोनोक्रोमेटिक लुक्स को अपना सकती हैं। वार्म ग्लासी लिप्स से वार्म आईज और रोजी चीक्स लुक विंटर के लिए एकदम परफेक्ट है।

फलफ्फी आई ब्रोजः कुछ समय पहले तक जहां ब्लाकी ब्रोज को पसंद किया जाता था, वहीं अब फलफ्फी और नेचुरल लुकिंग आईब्रोज काफी ट्रेंड में है। इस ट्रेंड में आईब्रो को ब्रश करके उसे स्टेट लुक दिया जाता है। यह आपके फेस शेप को चेंज करता है और उसे अधिक एंगल्ड लुक देता है।

ग्लासी लिपः विंटर मेकअप में ग्लासी लिप्स काफी ट्रेंड में है।

यह आपको एक नेचुरल लेकिन ब्यूटीफुल लुक देता है। आज डे टू डे से लेकर पार्टी में ग्लासी लिप्स लुक कैरी कर सकती हैं। विंटर में ग्लासी लिप लुक रखने का एक लाभ यह भी होता है कि यह आपके होंठों की नमी को बनाए रखता है।

Next Story