मेरठ। रविवार की शाम रिजर्व पुलिस लाइन में बड़ा हादसा हो गया। यहां बने एक सरकारी आवास की छत अचानक भरभराकर गिर गई। यह मकान पुलिस विभाग में तैनात ट्रेलर ओमकार को आवंटित था। हादसे के समय वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे।
छत गिरते ही घर के अंदर अफरातफरी मच गई और सभी सदस्य मलबे के नीचे दब गए। आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और परिवार को बाहर निकाला। इस घटना में ओमकार समेत पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए सुशीला जसवंत राय अस्पताल पहुंचाया गया है।
सूचना मिलते ही एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया