मंत्री-विधायक हजारों करोड़ों के मालिक हो गये, लेकिन दलाल मुझे बता रहेः मांगेराम त्यागी

रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मांगेराम बोले-पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन, सर्वसमाज के साथ देंगे गिरफ्तारी

मुजफ्फरनगर। त्यागी भूमिहार ब्राहमण समिति के राष्टीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने उनके खिलाफ छपार थाने में रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मीडिया कर्मियों के समक्ष प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस मुकदमे से नहीं डरता, मैं इसका स्वागत करता हूं। ब्राहमण समाज के युवक को नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई।
उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमने एक निर्दोष ब्राहमण समाज के युवक की हत्या होने के बाद उसके परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी है। अगर यह जुर्म किया है तो सजा भी भुगत लेंगे। दबाव में डीएम और एसएसपी ने जो किया हम वो भी स्वागत करते हैं। हमने गरीब मजलूमों के परिवारों के बच्चों की हक की लड़ाई लड़ी है। यहां के मंत्री और विधायकों पर थोड़ी सम्पत्ति थी और आज वो सम्पत्ति हजारों करोड़ों की हो गई है। दलाल हमें बता रहे हैं। हजार मुकदमों से भी मैं घबराता नहीं हूं, पहले एससी एसटी में मुकदमा कराया गया था। सोने के बाद अब फिर एक महीने पहले के कागज पर मुकदमा लिखा गया है। विनोद मलिक का न तो टोल है और न ही उसका कोई कर्मचारी नहीं है। अब समाज के लिए जेल जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 2027 में सीएम योगी को भी पता चल जायेगा कि त्यागी, ब्राहमण और गुर्जर समाज के लोगों को जेल भेजने का क्या परिणाम होता है। सपा, कांग्रेस और बसपा के लोगों का भी समाज इलाज करेगा।
उन्होंने कहा कि आज मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिली है। इसके लिए हमारी पूरी कमेटी ने बैठक कर विचार किया है। पूरे प्रदेश में अंादोलन चलाया जायेगा। एसएसपी कार्यालय में हम समाज के लोगों के साथ गिरफ्तारी देने पहुंचेंगे। बहुत जल्द ही मांगेराम त्यागी सर्वसमाज के साथ, जिसमें पाल, कश्यप, दलित, त्यागी और गुर्जर के साथ ही जाट समाज के लोग शामिल हैं, आंदोलन पर उतरेगा। हम पूरे समाज के साथ गिरफ्तारी देंगे। महात्मा टिकैत और चरण सिंह के प्रति हमारे मन में सम्मान है। जाट समाज हमारा ही समाज है। मुझे भी इन लोगों ने मुकदमे पर मुकदमे करते हुए हिस्ट्रीशीटर बना दिया है। हम गरीब और मजलूमों की लड़ाई लड़ रहे हैं, खतरा हमें है, इन लोगों को कैसा खतरा हो गया। हम भी इन लोगों पर मुकदमा करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  मीनाक्षी स्वरूप पांच करोड़ लगाने को तैयार, जल निगम के कारण लटका सड़क निर्माण

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »