प्रेमी संग फरार हुई पांच बच्चों की मां 52 दिन बाद सकुशल बरामद

मथुरा गांव से गैर सम्प्रदाय के प्रेमी के साथ फरार हो गई थी महिला, स्वामी यशवीर ने किया था आंदोलन

मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में 52 दिनों से लापता महिला को पुलिस ने आखिरकार सकुशल बरामद कर लिया। महिला, जो पांच बच्चों की मां है, कथित रूप से दूसरे समुदाय के युवक के साथ चली गई थी। इस घटना ने क्षेत्र में सामाजिक तनाव का माहौल पैदा कर दिया था। स्वामी यशवीर महाराज ने महिला की बरामदगी को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाई और महिला को खोज निकाला।

इसे भी पढ़ें:  इस बार सिसौली में नहीं होगी भाकियू की मासिक पंचायत

चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम मथुरा निवासी राजकुमार ने 06 सितंबर को थाना चरथावल में तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 सितंबर को उनके ही गांव का निवासी जाबिर पुत्र शकील उनकी पत्नी रितु को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। रितु के पांच बच्चे हैं। धारा 87 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था और महिला की तलाश शुरू कर दी थी। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने विशेष सावधानी बरती।
लगातार प्रयासों के बावजूद जब कई दिनों तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला, तो स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन शुरू किया था। धरना और बढ़ते जनदबाव के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित की और तकनीकी सर्विलांस तथा मुखबिर तंत्र की मदद से महिला का पता लगाया। अंततः 52 दिन बाद पुलिस ने महिला को सकुशल बरामद कर लिया। चरथावल थाना प्रभारी ने बताया कि महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

मामले की जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्वामी यशवीर महाराज ने महिला की बरामदगी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस ने सही समय पर कार्रवाई कर समाज में विश्वास बहाल किया है। चरथावल पुलिस की तत्परता और जनता के सहयोग से यह संवेदनशील मामला सुलझ सका। 52 दिनों की लंबी तलाश के बाद पांच बच्चों की मां का सकुशल घर लौटना न केवल परिवार के लिए राहत की खबर है, बल्कि कानून-व्यवस्था के प्रति जनता के विश्वास को भी मजबूत करने वाला कदम साबित हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  चंदन चौहान ने की गांव हाजीपुर को नगर पंचायत भोकरहेडी में शामिल करने की मांग

Also Read This

मुजफ्फरनगर-भाजपा नेता की पत्नी के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका खारिज

एडीजे-4 कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में रजनी गोयल की इलेक्शन पिटीशन निरस्त की, एक वोट से हार-जीत का मामला ढाई साल बाद निपटा

Read More »