घायल बदमाश गुलफाम उर्फ काला को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, गोकशी और गैंगस्टर एक्ट के मामलों में वांछित था बदमाश काला
मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 7 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 20 हजार रुपए का इनामी बदमाश गुलफाम उर्फ काला घायल हो गया। उसे पैर में गोली लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश गुलफाम उर्फ काला शामली जिले के गढ़ी पुख्ता का निवासी है। उस पर गोकशी, हत्या और गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। वह बुढ़ाना कोतवाली और रतनपुरी थाने से गोकशी गैंगस्टर एक्ट के मामलों में वांछित चल रहा था। उसकी ससुराल नगला रतनपुरी में है। थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद रतनपुरी पुलिस बुढ़ाना-खतौली-गोयला मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। गोयला की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखा। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगा। पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। बदमाश के पास से एक प्लेटीना मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक खोका और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। इस कार्रवाई में रतनपुरी थाना प्रभारी राकेश शर्मा, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार और उनकी टीम शामिल थी। थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि रतनपुरी थाना क्षेत्र में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है।






