प्लाटिंग पर हो रहे निर्माण के ध्वस्तीकरण का बोर्ड लगाकर प्रॉपर्टी डीलर को चेताया, लोगों को किया जागरुक
मुजफ्फरनगर। ग्राम खांजापुर क्षेत्र में काली नदी के निकट चल रही अवैध प्लाटिंग को लेकर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाया है। प्राधिकरण को बिना स्वीकृति हो रहे निर्माण और अवैध कॉलोनी विकसित किए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और संबंधित स्थल पर ध्वस्तीकरण का बोर्ड लगा दिया।
एमडीए सचिव कंुवर बहादुर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लगाए गए बोर्ड में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि यह कॉलोनी मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से भू तल मानचित्र स्वीकृतिकृकी अनुमति के बिनाकृअवैध रूप से विकसित की गई है। बोर्ड पर दर्ज नोटिस के अनुसार, अवैध प्लॉटिंग करने वालों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 (संशोधित) की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। बोर्ड में यह भी चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें सीलिंग, ध्वस्तीकरण और कानूनी प्रक्रिया शामिल होगी। प्राधिकरण ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना अनुमति के किसी भी निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विकास प्राधिकरण ने आम जनता से अपील की है कि वे उक्त स्थल पर किसी भी प्रकार के भूखण्ड या भवन की खरीद-फरोख्त से पहले प्राधिकरण कार्यालय से अनुमोदित सेटलमेंट/मानचित्र की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। अधिकारियों ने कहा कि ऐसा करने से लोग अवैध प्लॉटिंग करने वालों के झांसे में आने से बच सकेंगे और भविष्य में किसी भी प्रकार की कानूनी या आर्थिक समस्या से सुरक्षित रहेंगे। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कॉलोनाइज़रों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने इस कदम को ज़रूरी और सराहनीय बताया है।






