कृष्णा विहार में दीवार तोड़ने के प्रयास पर हंगामा
मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी में कुछ लोगों द्वारा दीवार तोड़ने के प्रयास का जमकर विरोध किया गया। इसकी जानकारी पर कालोनी के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाने और हंगामे के चलते दीवार तोड़ने की कोशिश करने वाले अपने कार्य में सफल नहीं हो पाए। जानसठ रोड पर कृष्णा विहार कॉलोनी स्थित है। बताया गया कि इसके पीछे एक बाग है। कुछ लोगों ने यह बाग खरीद कर उसे अवैध रूप से कॉलोनी में डवेलप करने का प्रयास किया। आज इस मुद्दे को लेकर उस समय हंगामा शुरू हो गया जब इन लोगों ने इस बाग से लगी कृष्णा विहार कॉलोनी की दीवार तोड़ने की कोशिश की। ये मामला संज्ञान में आते ही तमाम लोग एकत्र हो गए उन्होंने दीवार तोड़ने के प्रयास का विरोध किया। उनका कहना था कि कालोनी की सुरक्षा के लिए दीवार कराई गई है।
ऐसे में से किसी भी स्थिति में इसे छेड़ने नहीं दिया जाएगा। मामले को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा और कॉलोनी के निवासियों ने कहा कि अगर इस मामले को लेकर दीवार तोड़ने वाले लोग मानते नहीं हैं तो वे पुलिस को बुलाकर मामले में कार्रवाई करेंगे। इसके बाद दीवार तोड़ने का काम रोक दिया गया। कॉलोनी वासियों का कहना है कि इस दीवार के पीछे जंगली एक क्षेत्र है। दीवार तोड़ी गई तो इससे इस पूरी कॉलोनी और इलाके की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। सुरक्षा की दृष्टि से कॉलोनी की दीवार बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस दीवार को तोड़ने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होने दिया जाएगा। कॉलोनी के लोग इसे लेकर कल प्रशासनिक स्तर पर भी अपनी मांग उठाने के लिए अधिकारियों से मिलने जाने वाले हैं।