सोमवार तक भुगतान नही तो कलेक्ट्रेट करेंगे बंद-राकेश टिकैत
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय नुमाइश कैम्प पर दिया जा रहा बेमियादी धरना शनिवार को बड़ी किसान पंचायत में तब्दील नजर आया। पूरे जिले से भारी संख्या में यहां पर किसान पहुंचे थे। धरने को सम्बोधित करते हुए भाकियू प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन आरपार की लड़ाई है, आश्वासन पर नहीं काम करने के बाद ही किसान अपने घर लौटेंगे।
शनिवार को आंदोलन के चौथे दिन एससी बिजली के दफ्तर पर भाकियू का धरना जारी रहा। किसान अपनी मांग पर अड़े रहे। गन्ना बकाया भुगतान होने तक भािकयू नेताओं ने आंदोलन को समाप्त करने से इंकार कर दिया। शनिवार को धरने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, पुलिस अधीक्षक शहर सतपाल अंतिल,जिला गन्ना अधिकारी डा. आरडी द्विवेदी पहुचे। जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि 15 दिनों के भीतर तमाम गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान शुगर मिलो से करा दिया जायेगा। इस आश्वाशन पर धरना समाप्त करने को भाकियू इनकार कर दिया। इसके बाद भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अफसरों के सामने ही ऐलान किया कि यदि सोमवार तक भुगतान नहीं कराया जाता है तो सोमवार से ही किसान बिजली दफ्तर को छोड़कर कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर आंदोलन करेंगे। वहीं घेराव किया जायेगा और धरना होगा। उन्होंने कहा कि किसान कलेक्ट्रेट को बन्द करायेंगे और कोई काम नहीं होने दिया जायेगा।
आज भाकियू चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा लगातार दूसरे दिन धरना स्थल पर मेडिकल केम्प लगाया गया। जिसका नेतृत्व जनपद मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष सहदेव सिंह आर्य द्वारा किया गया।
धरने पर ओमपाल मलिक, राजू अहलावत,धीरज लाठियांन,अशोक ,मांगेराम त्यागी बुलंदशहर, दिनेश खेड़ा हापुड़,चाँदवीर सिंह, कपिल सोम,मोहित बालियान, देव अहलावत, कुशलवीर,संजीव पंवार, महकार सिंह,मोनू ठाकुर,सतेंद्र पुंडीर,योगेश शर्मा,मानसिंह,राजसिंह आर्य,सतेंद्र फौजी,अंकित राठी,नवीन राठी,मनीष प्रधान ,सतेंद्र रसूलपुर, बिजेंद्र बालियान, शाहिद आलम ,पीयूष पंवार ,धन सिंह काकड़ा, राजपाल सिंह ,विपिन बालियान सहित हजारो किसान मौजूद रहे।