undefined

मुजफ्फरनगर में चौराहो पर आज फिर पुलिस ने दिखाई सख्ती। अनावश्यक घूम रहे लोगो को जमकर हड़काया।

मुजफ्फरनगर में  चौराहो पर आज फिर पुलिस ने दिखाई सख्ती। अनावश्यक घूम रहे लोगो को जमकर हड़काया।
X

मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना संक्रमण के मामलो में लगातार इजाफा हो रहा है। परंतु जिले के कुछ लोग इसको अब भी हल्के में ले रहे है। जिला प्रशासन कोरोना से बचने के लिए लोगो को रोज जागरूक कर रहे है । फिर भी लोग समझने के लिए तैयार नही है। इसलिए अब पुलिस को शख्ती से पेश आना पड़ रहा है। जिले में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। लेकिन वही शासन व प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी लोग घरों में रहने को मजबूर नहीं है ।आपको बता दे जनपद मुजफ्फरनगर में आज शासन के दिशा निर्देश अनुसार प्रसासन ने 11:00 बजे तक जनता की सुविधा के अनुसार कुछ दुकानें जरूरतमंद सामानों के लिए खुलने कि छूट दी हुई है ।



परंतु फिर भी लोग 11 बजे के बाद सड़को पर अनावश्यक घूम रहे है। आज भी अस्पताल चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने ताबड़तोड़ वाहन चेकिंग अभियान चलाया और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर वे रोड पर मौज मस्ती कर रहे युवकों के पुलिस ने चालान काटे और सख्त हिदायत देते हुए कोरोना के लिए जागरूक किया। वाहन अभियान चलता देख वाहन स्वामी में हड़कंप मचा गया और लोग गली-गली जहांकते नजर आए ।पुलिस ने लोगो को जमकर हड़काया और चालान भी काटे।

Next Story