undefined

और अधिक प्रभावी बनेगा डीएम का वार रूम

और अधिक प्रभावी बनेगा डीएम का वार रूम
X

मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत सभागार में डीएम वार रूम शिकायतों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने, जनता की शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराने तथा अल्प समय अवधि में अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित किए जाने हेतु जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेश अनुसार डीएम वार रूम का संचालन किया जा रहा है। जिसमें व्हाट्सएप के माध्यम से आम जनमानस से शिकायतों को प्राप्त कर उनका निस्तारण करने की प्रक्रिया एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन के कार्यों का विवरण आम जनता तक पहुंचाने के लिए इस डीएम वार रूम का उपयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह जी के द्वारा डीएम वार रूम में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कृत कार्यों के संबंध में जानकारी एवं दिशा निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया की डीएम वार रूम की सूचनाओं पर जिलाधिकारी द्वारा स्वयं निगरानी की जाती है, जिसका उल्लेख जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर बैठकों में भी किया जाता है, इसीलिए समस्त अधिकारीगण अपने दैनिक कार्यों का विवरण अपने विभाग के ग्रुप में उपलब्ध कराएं जिससे कि उनके द्वारा कृत कार्य आम जनमानस तक उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने डीएम वार रूम में प्राप्त शिकायतों के संबंध में समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपके ग्रुप में प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरता पूर्वक ले एवं स्वयं या संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण कराने हेतु निर्देशित करें। तथा शिकायतकर्ता से समन्वय स्थापित करते हुए शिकायत का निस्तारण कराएं। बैठक में समस्त विभागीय कार्यालय अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Next Story