किसानों को जल्द समझ आ जाएगा कि कृषि कानून उनके हित में हैं: संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा है कि किसान यूनियन समेत तमाम संगठनों को जल्दी समझ में आ जाएगा कि कृषि कानूनों में किसानों के खिलाफ कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि एमएसपी को कानूनी दर्जा देने समेत तमाम जिन मुद्दों पर विवाद है उनसे बात करने के लिए सरकार हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन तमाम लोगों में आपस के संबंध कभी खराब नहीं होने चाहिए। कानून व्यवस्था को सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि तमाम मोर्चे पर सरकार ने जनहित के कार्य किए हैं जिन्हें पहले कोई सरकार नहीं कर पाई थी।
आज जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि कानून व्यवस्था स्थापित करना सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस सरकार के आने से पहले प्रदेश में दंगा और अपराध सबसे बड़ी समस्या थी मुजफ्फरनगर में तो सबसे ज्यादा इस समस्या को झेला है। उन्होंने कहा कि यह तो नहीं कह सकते कि रामराज की स्थापना हो गई है लेकिन हम एक कदम आगे बढ़े हैं। कानून व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुआ है तथा अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इससे पहले अपराध अपराधी ही थाने चलाते थे और कानून व्यवस्था नाम मात्र की भी नहीं थी। उन्होंने कहा कि जहां तक कृषि कानूनों की बात है सरकार इस पर बात करने के लिए हमेशा तैयार है। यह पूछे जाने पर कि सरकार की बात किसानों की समझ में क्यों नहीं आ रही है उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल उनके बाद समझ में आ जाएगी। तमाम मुद्दों को लेकर सरकार किसानों के साथ बात करने के लिए तैयार है लेकिन लेकिन आंदोलन कर रहे लोगों को अपनी जिद छोड़कर बातचीत तैयार होना होगा।
उन्होंने बताया कि सडकों के सुधार और विस्तार का काम किया गया है। जानसठ रोड का टेंडर पास हो गया है। जानसठ में बाइपास के विचार को रद्द कर दिया गया है। बरसात में टूटी सडकों का निर्माण जल्द कराया जाएगा।