समाजवादी पार्टी ने की मौलाना कलीम की गिरफ्तारी की निंदा
मुजफ्फरनगर। अवैध धर्मांतरण के कथित आरोपों और विदेशी फंडिंग के मामले में एटीएस यूपी द्वारा गिरफ्तार किये गये गांव फुलत मदरसा के निदेशक एवं प्रबंधक तथा इस्लामिक स्कॉलर मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी का समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है। समाजवादी पार्टी कार्यालय महावीर चौक पर शुक्रवार को आयोजित बैठक में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और मौलानां कालीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी प्रकरण की सभी ने मिलकर निन्दा करते हुए इसे उत्पीड़न बताया।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि मौलाना कलीम सिद्दीकी का सम्पूर्ण इतिहास साम्प्रदायिक सौहार्द व एक सम्मानित इस्लामिक विद्वान का रहा है। एक सम्मानित व्यक्ति की पहले गिरफ्तारी व बाद में जांच समझ से परे है। बैठक में उपस्थित सपा नेताओं ने कहा कि मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी भाजपा सरकार ने बहुत जल्दबाजी में की है, जो उनकी मंशा पर सवाल खड़े करती है। किसी सम्मानित व्यक्ति की गिरफ्तारी से पूर्व पहले सघन जांच तथा जांच में तथ्य सही पाये जाने पर ही किसी सम्मानित व्यक्ति को गिरफ्तारी अगर की जाती है तो समाजवादी पार्टी ऐसे मामलों में कतई पक्ष नहीं करती है।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि अनेक मामलों में इसी तरह की गिरफ्तारी के बाद कई न्यायालय ने सभी आरोपों को गलत मानकर अधिकतम प्रकरण में उनको बाइज्जत बरी किया है। उन्होंने कहा कि सघन जाँच के बिना गिरफ्तारी तथा न्यायालय द्वारा ऐसे प्रकरणों में उनको बाइज्जत बरी करने के मामलों का जिम्मेदार कौन होगा? उन्हांेने बिना जाँच मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी किये जाने के मामले को एक सम्मानित शख्सियत का अपमान व उत्पीड़न बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों में बिना जांच के जेल भेजने तथा बाद में निर्दाेष साबित होने पर भी उनका सम्मान वापिस नहीं होता है। मौलाना कलीम सिद्दीकी का समस्त क्षेत्र उनकी उदारता एवं विद्वता की प्रशासा करता रहा है। समाजवादी पार्टी इस प्रकरण की जिस प्रकार यह घटित किया गया है, उसकी निन्दा करती है।
मीटिंग में मुख्य रूप से सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, जिला महासचिव जिया चौधरी, पूर्व मंत्री उमा किरण, पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, शिवान सैनी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा, पूर्व सपा प्रत्याशी चन्दन सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम लाल बच्ची सैनी, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, हाजी लियाकत, अब्दुल्ला राणा, साजिद हसन, उमादत्त शर्मा, टीटू रमन पाल, शौकत अंसारी, मेहराजुदीन तेवडा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मौलाना कलीम के परिजनों से मिलने फुलत जायेंगे सपाई-मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि इस्लामिक विद्वान और स्कॉलर मौलाना जमील सिद्दीकी पर लगे आरोपों को लेकर सरकार को गहन जांच करानी चाहिए थी, लेकिन हडबड़ी में उनकी गिरफ्तारी कर ली गई, परिजनों को भी सूचित नहीं किया गया। सपा इस मामले में अपनाये गये पुलिस के रवैये की निंदा करती है। उन्होंने बताया कि सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल इस मामले की हकीकत जानने के लिए गांव फुलत जायेगा और मौैलाना कलीम के परिजनों तथा मदरसे के दूसरे मौलानाओं से भी मुलाकात की जायेेगी।