पांचवी की छात्रा को बनाया प्रधानाचार्य
मुजफ्फरनगर । खंड शिक्षा अधिकारी चरथावल द्वारा विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पांचवी कक्षा की छात्रा को एक दिन का प्रधानाध्यापक बनाया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी चरथावल नीलम तोमर द्वारा कंपोजिट विद्यालय अलावलपुर, प्राथमिक विद्यालय दलिपपुरा, कम्पोजिट विद्यालय सैदपुर कला तथा कंपोजिट विद्यालय बधाई कलां का निरीक्षण किया । कंपोजिट विद्यालय अलावलपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक को मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता तथा विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई के लिए निर्देशित किया।
प्राथमिक विद्यालय दलीपपुरा में प्रधानाध्यापक छुट्टी पर थी । विद्यालय में शिक्षामित्र द्वारा खेल गतिविधि के माध्यम से बच्चों को सीखने सिखाने की प्रक्रिया में सहयोग दिया जा रहा था। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम के तहत जानकारी दी गई ।
कंपोजिट विद्यालय सैदपुर कला में मीना मंच के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा था । महोदया द्वारा बालिकाओं को मार्गदर्शन देकर प्रोत्साहित किया गया । उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जेंडर संवेदीकरण के माध्यम से भी जन जागरूकता फैलाने के लिए लगातार विद्यालय स्तर पर प्रयास कराए जा रहे हैं
कंपोजिट विद्यालय बधाई कला में निरीक्षण के दौरान सभी स्टाफ उपस्थित मिला। निरीक्षण के समय विद्यालय में मीना मंच से संबंधित गतिविधियां विद्यालय परिवार द्वारा कराई जा रही थी । इस मौके पर स्लोगन प्रतियोगिता भी कराई गई तथा कक्षा 5 की छात्रा कनक को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बनाया गया ।