महिला अपराध करने वाले को रालोद का टिकट नहीं मिलेगा
मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रियम्वदा तोमर ने कहा कि महिलाओं के सम्मान व उनके हितों की रक्षा के लिए यदि सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पडे तो रालोद उसके लिए तैयार है। प्रियम्वदा सरकुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर आयोजित महिला सम्मेलन को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रही थी। सरकुलर रोड स्थित रालोद जिला कार्यालय पर शनिवार को महिला सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रियम्वदा तोमर मौजूद रही। बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मेलन में शामिल हुई और अपनी समस्याएं मुखर होकर उठाई।
डा.प्रियम्वदा तोमर ने उन्हे आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रियम्वदा तोमर ने कहा कि रालोद सुप्रीमों जयंत चैधरी ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी किसी भी ऐसे व्यक्ति को टिकट नहीं देगी जिस पर किसी महिला के साथ अपराध का आरोप भी हो। पूर्व में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रही डा.प्रियम्वदा तोमर ने महिलाआंें से आह्नान किया कि वे संगठित होकर आगे आये और अपनी बात सही मंच पर रखे। डा.तोमर ने महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नीलम शर्मा एडवोकेट की मुक्त कंठ से सराहना की और आशा व्यक्ति की कि वे अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगी। रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने भी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महिलाओं से आह्नान किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो। नारी शक्ति संगठन रालोद की हस्तिनापुर क्षेत्र अध्यक्ष गर्विता पूनिया ने कहा कि जब तक महिलायें संगठित नहीं होंगी, तब तक उनकी समस्याओं का समाधान होना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि रालोद महिलाओं की समस्याओं को प्रमुखता से उठायेगा और समस्याओं का समाधान कराने का हर संभव प्रयास करेगा। नारी शक्ति संगठन की हस्तिनापुर क्षेत्र महामंत्री पंकज चैधरी ने भी महिलाओं से एकजुट होने का आह्नान किया। उन्होंने कहा कि आज भी समाज में महिलायें घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं। मेरठ से आई प्रसि( कवियत्री सर्वेश पुण्डीर ने कन्या भ्रूण हत्या को महापाप बताते हुए कविता सुनाई और कहा कि अब वक्त आ गया है कि महिलायें जागरुक हो और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ रालोद नेत्री सरोज बालियान ने की एवं संचालन रेशमा ने किया। सम्मेलन के दौरान दर्जनों महिलाओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता भी ग्रहण की। महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीलम शर्मा एडवोकेट ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महिलाओं से आह्नान किया कि बिना जागरुकता के हक नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगी। अन्य अनेक वक्ताओं ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया।