अखिलेश यादव और जयंत चौधरी करेंगे संयुक्त प्रेस वार्ता
मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के मिशन जाट के बीच जयंत चौधरी को भाजपा की ओर से मिले निमंत्रण के बाद हालांकि जयंत चौधरी ने न्यौते को अस्वीकार कर दिया है और भाजपा को खरी-खरी सुना रहे हैं लेकिन इसके बावजूद अखिलेश यादव और जयंत चौधरी कल मुजफ्फरनगर में अपनी एकजुटता का परिचय देने के लिए संयुक्त प्रेस वार्ता कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार कल दोपहर 1:00 बजे एक होटल में दोनों नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि इस प्रेस वार्ता के पीछे मकसद भ्रांतियों को दूर करना तथा एक बार फिर से अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करना है। समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के नेता इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं अमित शाह के मिशन जाट के चलते जाट मतदाता उनकी तरफ से खिसक कर भाजपा की ओर न चला जाए। इसके अलावा जयंत चौधरी के ऊपर अभी भी दबाव बन रहा है कि वे भाजपा के इस मिशन को नाकाम करने के लिए अखिलेश यादव के साथ अपनी एकजुटता का परिचय दें। भाजपा लगातार इस तरह के प्रचार में जुटी है कि राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी का गठबंधन जाटों की उपेक्षा कर रहा है। गठबंधन में जाटों को काफी कम संख्या में टिकट दिए गए हैं तथा इसके उलट भारतीय जनता पार्टी ने जाटों को अधिक टिकट दिए हैं। इसके अलावा इस बात को भी लेकर संदेह पैदा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ने अपने ज्यादातर कैंडिडेट राष्ट्रीय लोक दल के चुनाव निशान पर मैदान में उतारे हैं ताकि चुनाव के बाद जरूरत पड़े तो उन्हें पाला बदलने के लिए सुविधा रहे।