undefined

चचा चित्तो के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे सौरभ स्वरूप

चचा चित्तो के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे सौरभ स्वरूप
X

मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी ने कहा है कि युवाओं को सुरक्षित भविष्य देना ही इस गठबंधन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि युवाओं में आक्रोश है। बेरोजगारी के कारण परेशानी बढ़ रही है और सरकार कर्मचारियों की ओर भी ध्यान नहीं दे रही है। अपने डोर टू डोर अभियान के तहत दोपहर गांधी कॉलोनी में सपा के वरिष्ठ नेता सचिन त्यागी के आवास पर आयोजित मीटिंग में सौरभ स्वरूप ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन तय है और सपा रालोद गठबंधन की सरकार युवाओं के लिए नए रास्ते लेकर आएगी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव तथा पूर्व मंत्री राजकुमार यादव ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि पहले कार्यकाल में जो कार्य अखिलेश यादव की सरकार ने किए उनका श्रेय आज भाजपा ले रही है। अखिलेश यादव द्वारा चलाई गई 108 एंबुलेंस ने यूपी पुलिस सेवा में बेहतरीन काम करके दिखाया है। यदि अखिलेश नहीं करते तो कोरोना काल में हालात और खराब हो सकते थे। राजकुमार यादव ने कहा कि सदर सीट से सौरभ स्वरूप को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता सचिन त्यागी ने कहा कि सभी लोग गठबंधन की सरकार बनने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि प्रदेश में विकास का नया वातावरण पैदा हो सके। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने सौरव स्वरूप को समर्थन देने का ऐलान किया और उन्होंने स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जो विकास कार्य शहर में किए हैं आज तक कोई अन्य नहीं कर पाया।

सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी के समर्थन में गतरात्रि मोहल्ला मलहूपुरा मेन रोड पर सपा नेता साजिद हसन, काज़ी अथर, युवा नेता राशिद मलिक, मसरुर कुरेशी, काज़ी दिन मौहम्मद द्वारा अयोजित बड़ी जनसभा की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी आपनी सरकार की उपलब्धि न बताकर भड़काऊ बाते व किसानो को धमकी देने की बाते कर रहे हैं जबकि सपा सिर्फ भाजपा द्वारा बढ़ी महँगाई बेरोजगारी व परेशान किसान मजदूर युवाओ के अधिकारो की हितेषी सपा सरकार लाने की बात करती है उन्होंने सभी वर्गों के हितों व अधिकारों के लिए सपा रालोद प्रत्याशियों को वोट की अपील की।

सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप ने कहा कि मेरा सपना मुजफ्फरनगर को विकास देना युवाओ किसानों मजदूरों को अधिकार व सम्मान दिलाना तथा व्यापारियों के कल्याण के लिए योजनाओं को लागू कराना, सौरभ स्वरूप ने कहा कि जो बदहाली भाजपा सरकार में सदर विधानसभा की हुई है उसको फिर से विकास कार्यो से सँवारकर स्वर्गीय मंत्री चितरंजन स्वरूप के सपनो को साकार किया जाएगा।

सपा नेता साजिद हसन, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,युवा नेता राशिद मलिक,मसरुर क़ुरैशी ने कहा भाजपा सरकार का मतलब केवल बढ़ती महंगाई बेरोजगारी किसान मजदूर युवाओ का उत्पीड़न है, महंगाई को कम करने बेरोजगारी दूर करने किसानों मजदूरों युवाओ की ख़ुशहाली के लिए सिर्फ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना होगा इसके लिए सौरभ स्वरूप सहित सभी सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताये।

जनसभा को सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,सपा स्टार प्रचारक नोमान मुर्तजा,सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा,सपा नेता सन्दीप धनगर,शमशाद अहमद,रालोद नेता काज़ी दिन मौहम्मद,समद खान,सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी,सपा यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव शमशेर मलिक,शिवम त्यागी एडवोकेट,हाजी दिलशाद अंसारी सलमान त्यागी, डॉ काज़ी खुर्रम आदि ने संबोधित किया।

प्रोग्राम में मुख्यरुप से पवन बंसल,पवन पाल,जँहागिर सलमानी,शमीम मलिक,नवेद रँगरेज, जावेद त्यागी,उमर खान,फ़राज़ अंसारी, मेहराज सिद्दीकी,मसरूफ त्यागी,इमरान मलिक,काज़ी नदीम, पप्पन खान,वाहिद त्यागी,आशु मलिक ब्रिजेश कुमार सहित अनेक सपा रालोद पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Story