undefined

तीन लाख की हरियाणा मार्का शराब समेत चार गिरफ्तार

तीन लाख की हरियाणा मार्का शराब समेत चार गिरफ्तार
X

मुजफ्फरनगर । नई मंडी पुलिस द्वारा हरियाणा से तस्करी कर लायी गयी 03 लाख की अवैध शराब जब्त कर ली गयी है।

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा विधान सभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत प्रभावी कार्यवाही करते हुए भोपा पुल के पास से अवैध शराब को जब्त करते हुए 04 अवैध शराब तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम सनी पुत्र राजेश निवासी कूकडा, अमित विहार गली न-02 थाना नई मण्डी, अजय पुत्र मनोज निवासी कूकडा, पंजाब नेशनल बैंक वाली गली थाना नई मण्डी, समीर व रवि पुत्र रमेश बताए गए हैं। उनके पास से 56 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब- मेक डॉवेल नम्बर-01 व नाइट ब्लू मेटरो- हरियाणा मार्का (कीमत लगभग 03 लाख रुपये) व मोटरसाइकिल पेशन प्रो व पेशन प्लस-चोरी की हुई बरामद की गई।

अभियुक्तगण द्वारा चुनाव के दृष्टिगत हरियाणा से तस्करी कर शराब को लाया गया था, बरामद दोनों मोटरसाइकिल अभियुक्तों द्वारा थानाक्षेत्र नई मण्डी से चोरी की गयी है।

Next Story