undefined

गठबंधन बैठाएगा ईवीएम पर अपने पहरेदार

गठबंधन बैठाएगा ईवीएम पर अपने पहरेदार
X

मुजफ्फरनगर । कड़ी सुरक्षा में रखी ईवीएम मशीनों पर गठबंधन भी पहरा बैठाएगा। इस बीच प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज नई मण्डी परिसर में ईवीएम की सुरक्षा के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूमों, कैमरों व ईवीएम की सुरक्षा में लगाई गई फोर्स पर मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का समय-समय पर औचक निरीक्षण जारी रहेगा। उन्होने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का प्रतिदिन निरीक्षण प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जायेगा।

गठबंधन दलों ने ईवीएम की सुरक्षा में अपने कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया है। आज जिला निर्वाचन अधिकारीे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम में स्थापित कैमरों की लाईव रिर्काडिंग का निरीक्षण करते हुए डयूटी पर तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 24 घण्टे स्ट्रागरूम परिसर की रिर्काडिंग हो रही है तथा पैरामिलट्री फोर्स भी तैनात है जो कि निगरानी व सुरक्षा कर रही है। उन्हेाने कहा कि ईवीएम मशीनों को पैरामिलट्री फोर्स की कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। पैरामिलट्री फोर्स तैनात है, स्ट्रांग रूमो पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसडीएम सदर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story