undefined

हादसे में घायल बच्चों को देखने पहुंचे सौरभ स्वरूप

मुजफ्फरनगर । स्कूल बस दुर्घटना मै घायल हुए बच्चे,ड्राइवर का हाल जानने पहुंचे सौरभ स्वरूप बंटी ने चिकित्सक से भी बात की।

दो दिन पूर्व हुई दुखद भीषण हादसे में घायल व्यक्तियों और बच्चों का हाल जानने पहुंचे बंटी स्वरूप साथ में महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एडवोकेट मौजूद रहे।

बंटी स्वरूप ने घायलों के परिवार वालों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और अमित प्रधान जी से हर तरह की मदद का आश्वासन दिया डॉक्टर करण मारवाह से मिलकर घायलों के इलाज के बारे में भी जानकारी ली । उनके साथ में अरविंद गोयल बब्बल, शबाब जैदी भी मौजूद रहे।

Next Story