undefined

डा. वीरपाल से मिले खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी

जिला पंचायत सदस्यों के साथ खेली डा. निर्वाल ने होली

डा. वीरपाल से मिले खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी
X

मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार भाजपा के टिकट पर जीत सुनिश्चित करने वाले विक्रम सैनी आज जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल से मिलने उनके आवास भोपा कस्बा में पहुंचे। यहां पर विधायक विक्रम सैनी का जिला पँचायत अध्यक्ष ने स्वागत करते हुए उनको जीत की बधाई दी। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने खतौली विधायक विक्रम सैनी का भोपा स्थित कैम्प कार्यालय पर स्वागत किया। यहां पर दोनों ने एक दूसरे को होली के पर्व की बधाई दी। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने विधायक विक्रम सैनी को गुंजियाँ खिलाकर दूसरी जीत की बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। खतौली विधायक विक्रम सैनी ने इस अवसर पर डा. वीरपाल निर्वाल को राजनीतिक गुरु बताते हुए उन्हें गुलदस्ता भेँट कर सम्मान किया।


उन्होंने अपनी जीत को वरिष्ठ पदाधिकारियों के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत बताया। इस अवसर पर प्रदीप निर्वाल, तरुण प्रधान, विजय राठी, सचिन कटारिया, कुणाल वालिया मण्डल महामंत्री, अमरपाल सैनी, अर्जुन, डा. रूपेश, बलीराम, सुनील, पवन कुमार, सन्दीप कुमार आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने गत दिवस शहर में अपने सरकारी आवास पर जिला पंचायत सदस्यों के साथ होली मनाई और रंग गुलाल उड़ाया था।

Next Story