चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करने वाले अधिकारी सम्मानित
मुजफ्फरनगर । आज जिला पंचायत सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सराहनीय कार्य के लिए निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जिसमें जिलाधिकारी ने कहा जनपद मुजफ्फरनगर में स्वतन्त्र-निष्पक्ष सुरक्षित पारदर्शिता एवं शान्तिपूर्ण तरीके से जिले में निर्वाचन सम्पन्न कराया गया जिसके लिये जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी तथा मीडिया एवं जनमानस को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्माचारियों ने अपने कर्तव्यों का भली-भॉति निर्वहन किया। इसके लिये वे प्रशंसा के पात्र है। मै आशा करता हूं आप लोग इसी प्रकार आने वाले समय मेें भी अपने कर्तव्यों का पूर्ण रुप से पालन करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लगाये गये नोडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, सहायक अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।