ऑनलाइन दवा व्यापार का विरोध करेगा मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव संगठन
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन (मुजफ्फरनगर)की संयुक्त सभा का आयोजन महफिल रेस्टोरेंट्स (बालाजी चौक) पर आयोजन किया गया। जिसमें दोनों संगठनों के संयुक्त रुप से मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे और संयुक्त रूप से काफी विचार विमर्श एवं मंथन करके यह निर्णय लिया गया की ऑनलाइन दवा व्यापार का संयुक्त रुप से विरोध किया जाना चाहिए, जिसमें दवा कंपनियों के द्वारा ऑनलाइन दवा की सप्लाई ऑनलाइन मरीज को दवा की सप्लाई किया जाना औचित्य पूर्ण नहीं है।
संयुक्त रूप से दोनों संगठनों ने इस विषय को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान और मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधि से मिलने एवं ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया गया, आम जनमानस को यह भी जागरूकता के तहत बताना सुनिश्चित किया गया कि इस प्रकार का कोई भी कानून अभी तक पास नहीं किया गया है। इस अवसर पर कैमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन प्रमोद मित्तल संरक्षक डॉ आर के गुप्ता जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान महामंत्री संजय गुप्ता कोषाध्यक्ष सतीश तायल कार्यवाहक महामंत्री दिव्य प्रताप सोलंकी उपाध्यक्ष मनोज गर्ग सुबोध जैन पंकज तनेजा मयंक बंसल विकास दीप तोमर पंकज वर्मा संदीप चौहान अनिरुद्ध मित्तल मनीष गोयल यू०पी०एम० एस०आर०ए० के जिला अध्यक्ष अमरीश शर्मा महामंत्री संजीव गौतम अखिल सिंह राहुल कौशिक देवेंद्र शर्मा संजीव चौहान सचिन तिवारी मनोज सोलंकी सचिन त्यागी वैभव शर्मा अरविंद शर्मा गौरव शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।