पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों की कम भर्ती पर भड़के डीपीओ
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने की बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी के साथ विभागीय समीक्षा
मुजफ्फरनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी की विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन करते हुए उनको विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पात्रों तक पहूंचाने के निर्देश दिये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गोंड द्वारा शनिवार को विकास भवन स्थित अपने विभागीय कार्यालय में जनपद में तैनात सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी के साथ विभागीय कार्य संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें पोषण ट्रैकर ऐप पर की जाने वाली फीडिंग, आनलाइन मासिक एमपीआर फीडिंग की तथा विभागीय आंगनवाड़ी केंद्र में आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य की सूची के संबंध में संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान से स्वयं संपर्क करने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने पोषण ट्रैकर एप पर आधार फीडिंग, गृह भ्रमण एवं मेसरिंग एफिशिएंसी में तथा भारत सरकार के पोर्टल पर आनलाइन एम पी आर प्रत्येक माह शत प्रतिशत प्रगति/फीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती सैम बच्चों की संख्या कम होने पर रोष प्रकट करते हुए प्रत्येक परियोजना से दो-दो सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करवाने तथा आगामी समीक्षा बैठक में सैम बच्चों के गृह भ्रमण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त सीडीपीओ/प्रभारी को गोद लिए गए आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र में परिवर्तित करने हेतु जनप्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों से स्वयं संपर्क करने एवं आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए।
डीपीओ राजेश कुमार ने पोषण वाटिका निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्मित पोषण वाटिका के फोटोग्राफ एवं केंद्रवार सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समस्त सीडीपीओ/प्रभारी को प्री स्कूल किट व प्रिंटिंग मैटेरियल की अवशेष सामग्री नियमानुसार परियोजना स्तर पर स्टाक पंजिका में अंकन एवं सीडीपीओ/प्रभारी द्वारा सत्यापन कराने के साथ ही समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्राप्त सामग्री का मुख्य सेविकाओं द्वारा सत्यापन के निर्देश दिए गए। उनके द्वारा पिछली जिला पोषण समिति बैठक में निर्गत निर्देशों तथा निदेशालय लखनऊ के बैठक एजेंडानुसार निर्देशों का समय से अनुपालन कराये जाने के भी निर्देश दिए।