undefined

कूकड़ा के कमलनगर में महादेव की भव्य शिव बारात में जमकर झूमे श्रद्धालु, बैंड बाजा पर बजी धार्मिक धुन

हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक पर्व महाशिवरात्रि पर आज कूकड़ा के कमलनगर स्थित श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में हर्षोल्लास से पूजा अर्चना के पश्चात महादेव की भव्य शिव बारात निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु बैंड बाजा पर बज रही धार्मिक धुन पर झूमे।

कूकड़ा के कमलनगर में महादेव की भव्य शिव बारात में जमकर झूमे श्रद्धालु, बैंड बाजा पर बजी धार्मिक धुन
X

मुजफ्फरनगर। हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक पर्व महाशिवरात्रि पर आज कूकड़ा के कमलनगर स्थित श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में हर्षोल्लास से पूजा अर्चना के पश्चात महादेव की भव्य शिव बारात निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु बैंड बाजा पर बज रही धार्मिक धुन पर झूमे। चलो अमरनाथ शिव सेवक ट्रस्ट मुजफ्फरनगर के सौजन्य से महाशिवरात्रि पर्व पर कूकड़ा के कमलनगर स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में हर्षोल्लास से पूजा अर्चना हुईं। मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने पूजा अर्चना कर शिव बारात का शुभारंभ किया। श्री महाकाल श्रंगार सेवा समिति मुजफ्फरनगर के सहयोग से आयोजित महादेव की भव्य शिव बारात में शामिल होकर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने भी महादेव का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महादेव शिव से उनकी यही कामना है कि उन्हें इसी तरह से समाजसेवा करने की शक्ति मिलती रहे। समाज कल्याण के कार्य करते हुए दबे कुचले, वंचित व जरुरतमंद लोगों की सेवा करना ही मेरा मकसद है। महाशिवरात्रि पर पर महादेव शिव से प्रार्थना है कि दुनिया व हमारे देश में सुख शांति और समृद्धि रहे तथा आपसी भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने की शक्ति मिलती रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों ने माला व पटका पहनाकर मनीष चौधरी का स्वागत किया। इस अवसर पर पंडित कृष्णानंद चौबे ने सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर कमलनगर के संस्थापक विनोद कुमार व अध्यक्ष देशपाल के अलावा इस अवसर पर नवीन ऐरन, मनोज कुमार, सूरज प्रताप एडवोकेट, सुरेश सैनी, अनिमेष सैनी, चौधरी दीपक, संजीव बालियान, प्रवीण शर्मा, रवि कश्यप, महेश सैनी, मनोज कुमार, दिनेश, भारत भूषण, रेणु पाल, रमेश पाल, तरुण पाल, सतीश, इंद्र पाल, संतराम, इंद्र कुमार, संजीव कुमार, गणेश प्रसाद, संदीप भूरा, नरेश, सुनील पंवार, सुनील पप्पन, मुकुल गुप्ता, जयकुमार, हरेंद्र पाल, सुकर्मपाल सैनी, सतेंद्र पाल, प्रमोद पाल, रोहित पाल, प्रदीप नायक, मयंक शर्मा, सुदेश पाल, जयवीर, नरेश आदि मौजूद रहे।

Next Story