undefined

सर्व समाजिक संस्था एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने करीमनगर, अंबा बिहार में बेटियों को सशक्त बनाने को सेमिनार का आयोजन किया

सर्व समाजिक संस्था एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा मदरसा इदारतुस सालिहात, करीमनगर अंबा बिहार में बेटियों को सशक्त बनाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय महिलाएं जितनी सशक्त होंगी, राष्ट्र उतना मजबूत होगा, रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने सेमिनार का शुभारंभ किया।

मुजफ्फरनगर। सर्व समाजिक संस्था एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा मदरसा इदारतुस सालिहात, करीमनगर अंबा बिहार में बेटियों को सशक्त बनाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय महिलाएं जितनी सशक्त होंगी, राष्ट्र उतना मजबूत होगा, रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने सेमिनार का शुभारंभ किया। सेमिनार में भाकियू तोमर के अध्यक्ष संजीव तोमर, महिला थानाप्रभारी रेणु सक्सेना, स्वच्छ भारत मिशन विभाग के डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर अजय चौधरी, सुनील कुमार, क्लस्टर सुपरवाइजर, आईटीसी मिशन सुनहरा कल व नगरपालिका परिषद के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर योगेश कुमार, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संयोजक फैजुर रहमान भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सभी अतिथियों का मदरसा इदारतुस सालिहात के प्रबंधक मौलाना हम्माद, मौलाना आस मोहम्मद, मौलाना दानिश, शीबा मैडम, शाहरोज़ मैडम, दीबा, सानिया, इलमा, फरहीन, निदा आदि ने बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाना बेहद जरूरी है, क्योंकि महिला हमारे सामाजिक तानेबाने की नींव है, यदि नींव मजबूत होगी, तो फिर सारा सिस्टम मजबूत रहेगा और यदि नींव कमजोर रहेगी, तो सारा सिस्टम कमजोर हो जाएगा, इसलिए शुरू से इस तरफ ध्यान रखना चाहिए। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और उनके उचित मार्गदर्शन पर अवश्य ध्यान रखना चाहिए। बालिका शिक्षा का असर आगे चलकर दिखाई देता है, जब शादी के बाद दूसरे घर जाती है, तो पढ़ी लिखी लड़की घर को स्वर्ग बना देती है और अपने बच्चों का सही पालन पोषण भी कर सकती है। घर मजबूत होने से समाज मजबूत होगा और समाज मजबूत होने पर ही राष्ट्र मजबूत होगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संयोजक फैजुर रहमान ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने के साथ ही सर्व सामाजिक संस्था व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मिलकर बालिका शिक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण पर भी काम कर रहे हैं और आगे भी अपने इस अभियान को जारी रखेंगे। भाकियू तोमर के अध्यक्ष संजीव तोमर व महिला थानाप्रभारी रेणु सक्सेना ने भी सेमिनार में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाना बेहद जरूरी है, जिसमें सभी को अपनी भूमिका को समझना होगा। इस अवसर पर मदरसे के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तराने गाए और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया, जिसकी सभी अतिथियों ने सराहना करते हुए हौंसला अफजाई की।

Next Story