पुरकाजी-- चेयरमैन फ़ारूक़ी को पुरकाजी क्षेत्र के प्रधानों ने बेहतरीन कावड़ व्यवस्थाओं के लिए किया सम्मानित
मुज़फ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र के ज़िम्मेदार प्रधानों ने कावड़ यात्रा में रात दिन मेहनत करके भव्य व्यवस्था करने के लिए चेयरमैन पुरकाजी जहीर फ़ारूक़ी को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया। रविन्द्र प्रधान लखनोति ने कहा कि यू पी बॉर्डर से फ्लोदा कट तक बाईपास ओर कस्बे में अंदर को लाइटिंग ओर कैमरो की व्यवस्था ने और बॉर्डर पर स्वागत द्वार एवम सजावट ने सब देहात वालो का और शिवभक्तों का दिल जीत लिया है। इसलिए हम अपने सब गांवों की तरफ से आज चेयरमैन पुरकाजी को उनके कार्यालय में आकर सम्मानित कर रहे हैं। उन्होंने पुरकाजी इलाके का मान सम्मान बढ़ाया है। हमें उन पर गर्व है। इस मौके पर जहीर फ़ारूक़ी ने कहा कि सभी प्रधान महोदयों का अच्छी व्यवस्था में योगदान रहा है आगे भी सभी मिलकर बहुत अच्छा करेंगे सहयोग के लिए जनता का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर मुख्य रूप से रविन्द्र प्रधान लखनोति, मोनू प्रधान भूराहेड़ी, नवीन त्यागी प्रधान भैंसानी, आशु प्रधान पुत्र फलौदा वीरेंद्र राठी प्रधान प्रतिनिधि हरेंटी, गुरमैल बाजवा प्रधान प्रतिनिधि भदौला आदि ज़िम्मेदार लोग मौजूद रहे।