undefined

खतोली चेयरमैन हाजी लालू को शासन ने भेजा नोटिस , 15 दिनों मे मांगा जवाब

खतोली चेयरमैन हाजी लालू को शासन ने भेजा नोटिस , 15 दिनों मे मांगा जवाब
X

खतौली। नगरपालिका चुनाव के बाद खतौली का राजनितिक माहौल लगातार गर्म चल रहा है । अध्यक्ष पद पर जीते हाजी शाहनवाज लालू के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताकर की गई शिकायतों के बाद जंहा प्रशासन मे जाति प्रमाण पत्र को रद कर दिया है वंही अन्य प्रत्याशी कृष्ण पाल व अन्य द्वारा जिला जज की अदालत मे दी गई इलेक्शन पिटीशन को भी कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए 2 अगस्त की तारीख तय कर दी है। हाजी शाहनवाज लालू द्वारा जाति प्रमाण पत्र के निरस्तीकरण के विरुद्ध कमिशनर कोर्ट मे अपील की गई है जिस पर अदालती कार्यवाही चल रही है और 6 जुलाई को सुनवाई होनी है। अदालतो मे चले जाने के बाद इस मामले मे एकाएक आया ठहराव आज फिर अपने उफान पर उस वक्त नज़र आया जब उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास के विशेष सचिव ने खतौली चेयरमेन हाजी शाहनवाज लालू को स्पस्टीकरण/कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। नोटिस मे 15 दिन का समय देते हुए साक्ष्यों सहित जबाब देने का निर्देश दिया गया है। नगर विकास सचिव ने नगर पालिका अधिनियम की धाराओं का हवाला देते हुए कहा है कि यदि समय सीमा मे जबाब दाखिल नही किया जाता है तो तत्काल एक पक्षीय कार्यवाही की जा सकती है।

शासन द्वारा भेजा गया नोटिश अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा तहसीलदार खतौली के माध्यम से खतौली चेयरमेन हाजी शाहनवाज लालू को तामिल करा दिया गया है।

Next Story