undefined

भाकियू का रेलवे स्टेशन पर 16 सितंबर का धरना स्थगित

17 को सिसौली में जनपद में चल रहे अधिग्रहण के संबंध में फैसला- चौ राकेश टिकैत

मुजफ्फरनगर। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव व सिसौली में हो रही पश्चमी उत्तर प्रदेश के भाकियू नेताओ की बैठक के चलते राजु अहलावत मंडल महासचिव भाकियू के द्वारा घोषित रेलवे स्टेशन मुज़फ्फरनगर पर धरने को अभी स्थगित कर दिया है।किसानों के सभी विषयों पर सिसौली में 17 सितंबर की बैठक में रणनीति तय की जाएगी।जनपद ही प्रदेश भर में एक परियोजना एक मुवावजा की मांग को लेकर भाकियू बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।

देश भर में भूमि अधिग्रहण के लेकर कानून का उल्लंघन हो रहा है। किसानों के संवैधानिक हको का हनन किया जा रहा है। देश के कोने कोने से इसके विरुद्ध आवाज उठ रही है।

जनपद में जन प्रतिनिधि भी अधिग्रहण कानून से अनभिज्ञ है। जिसके चलते किसानों का शोषण हो रहा है। राट्रीय राजमार्ग 709 पानीपत खटीमा में दिए गए मुवावजे में किसानों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। कानून को लेकर भाकियू प्रशासन से खुली बहस को तैयार है। अगर प्रशासन सही है तो भाकियू उसे मानने को तैयार है लेकिन अगर साबित नही कर पाए तो किसानों को उनके हक देने होंगे।

Next Story