undefined

धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की यूनिट शुगर मिल मंसूरपुर के पेराई सत्र 2022- 23 का शुभारंभ

धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की यूनिट शुगर मिल मंसूरपुर के पेराई सत्र 2022- 23 का शुभारंभ
X

मंसूरपुर।सोमवार को धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की यूनिट शुगर मिल मंसूरपुर के पेराई सत्र 2022- 23 का शुभारंभ विधि विधान के साथ हवन पूजन के बाद केन कैरियर में गन्ना डालकर किया गया।

मिल का शुभारंभ मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित,फंक्शनल हेड गन्ना राजीव शर्मा व इस अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि गण एसडीएम जीत सिंह राय,सीओ आरके सिंह,तहसीलदार आरती यादव,थानाध्यक्ष मंसूरपुर विजेंद्र सिंह रावत,गन्ना समिति चेयरमैन अरुण कुमार सिंह,त्यागी समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष संजीव त्यागी पुरा,नरेंद्र त्यागी नावला,संजय राठी सोंटा,चांदवीर सिंह डायरेक्टर द्वारा हवन में आहुति देकर व चैन कैरियर में गन्ना डालकर किया गया।इस अवसर पर चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि गन्ने का इंडेंट जारी कर दिया गया है तथा मिल 3 नवंबर से अपनी पेराई विधिवत रूप से शुरू कर देगी।साथ ही सभी आगंतुक किसानों से अपील की,कि वे साफ सुथरा एवं ताजा गन्ना ही मिल में सप्लाई करें तथा मिल प्रशासन हमेशा की तरह किसानों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

इस अवसर पर मिल के महाप्रबंधक गन्ना बलधारी सिंह,महाप्रबंधक प्रशासन रविंद्र कुमार शर्मा,महाप्रबंधक वित्त अजय कुमार गुप्ता,महाप्रबंधक उत्पादन पवन शर्मा,महाप्रबंधक इंजीनियरिंग विश्व दीपक कुमार,महाप्रबंधक मानव संसाधन सौरव शुक्ला,उत्तम वर्मा,शिव कुमार सिंह,करण सिंह,राकेश कुमार, सुधीर तोमर,यूनियन प्रतिनिधि सुभाष चंद शर्मा,सुरेंद्र शर्मा,घनश्याम सिंह एवं समस्त अधिकारीगण,कर्मचारी गण व पूर्व प्रधान भूपेंद्र राठी,प्रधान राजीव धनगर,प्रधान मोहित अहलावत जीवना,इसरार प्रधान अलियारपुर,भूपेंद्र चेयरमैन,कृष्णपाल चेयरमैन,रविंद्र सिंह डायरेक्टर,जगपाल सिंह जोहरा,राजेश्वर आर्य डायरेक्टर,आनंद डायरेक्टर,पप्पू भगत,सुबोध प्रधान,सुभाष पुरबालियान,विजेंद्र डायरेक्टर,विकास बालियान,सुभाष त्यागी प्रधान,डॉक्टर राजपाल त्यागी,मास्टर नीरज त्यागी,प्रदीप त्यागी,धीरेंद्र त्यागी सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Next Story