undefined

जिया उल उलूम जूनियर हाईस्कूल खालापार में धूमधाम से मनाया गया 22वां वार्षिकोत्सव

प्रतिभाशाली बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रमों से मन मोह लिया-मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर। जिया उल उलूम जूनियर हाईस्कूल, खालापार का 22वां वार्षिकोत्सव समारोह आज बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कोरोना काल में तीन वर्ष तक वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित नहीं हो सका था, आज तीन वर्ष के बाद वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रमों से मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने वार्षिकोत्सव समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अनेक गीत प्रस्तुत कर बच्चों ने अपनी गायन प्रतिभा का परिचय दिया। कई गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिन पर सभी अतिथियों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों ने अपने कार्यक्रमों से उनके मन को मोह लिया है। कोरोना काल में तीन वर्ष से अधिक समय से वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया है, लेकिन फिर भी बच्चों ने बहुत सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में तरन्नुम सिद्दीकी यूनिसेफ, डॉ. ईमरान खान, फैजुर रहमान प्रान्त संयोजक सेवा प्रकोष्ठ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी अतिथियों का ज़िया उल उलूम स्कूल के एमडी नाज़िश ग़ज़ाली, प्रिंसिपल नदीम खान, टीचर-इफ्फत, उज़्मा, गुलिस्तां, असमा कहकशाँ, शाहरूख आदि ने बुके देकर स्वागत किया।

Next Story