मुजफ्फरनगर में आज 32 कोरोना पॉजिटिव मिले। अब टोटल संक्रमित 400 हुए। अब तक जिले में 5050 मरीज हो चुके है ठीक।
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 32 कारोना के मामले सामने आए हैं। जबकि 84 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 400हो गई है।
जिले में आज 2023 सरकारी लैब में टेस्ट हुए सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 32 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आज 84 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है,और अब तक 5050 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब टोटल एक्टिव केस 400 रह गए हैं।
मुज़फ्फरनगर में आज मिले कोरोना संक्रमित।
जानसठ रोड 1
नसीरपुर रोड 1
सिसौना 1
नरा 1
इंदिरा कॉलोनी 1
पटेल नगर 1
खालापार 1
भरतिया कॉलोनी 1
आनंदपुरी 1
सागर होटल के पीछे 1
अबूपुरा 1
जनकपुरी 1
सर्राफा बाजार 1
गंगारामपुरा 3
वेलकम मोबाइल सेंटर 2
बघरा 1
बुढ़ीना कलां 1
सिखेड़ा1
कवाल जेल 1
काकड़ा 2
कुटेसरा 1
बडकली1
बसेड़ा 1
खतौली (नई बस्ती) 1
मंसूरपुर 1
मढ़ करीमपुर 1
श्याम पुरी 1
आर्य पुरी 1 संक्रमित मिला है।
अब तक जिले में 5050 मरीज स्वस्थ हो चुके है , जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।अब जिले में टोटल 400 मरीज मरीज रह गए है।