undefined

चांदी व नकदी से भरा बैग लौटाकर तितावी पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

चांदी व नकदी से भरा बैग लौटाकर तितावी पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
X

मुजफ्फरनगर। शामली/मुजफ्फरनगर बार्डर लालूखेडी मे थानाध्यक्ष तितावी मुकेश सोलंकी अपनी टीम को लेकर गश्त व सदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चैकिंग कर रहे थे। तभी रास्ते में 01 बैग पड़ा मिला, जिसको उठाकर/सावधानी पूर्वक खोलकर देखा तो उसमें करीब 05 किलो ग्राम सफेद धातु, 70 हजार रुपए, 01 स्कूटी की आरसी थी। आरसी पर शुभम वर्मा पुत्र स्वर्गीय श्री राजेंदर वर्मा निवासी दक्षिणी कृष्णापुरी मुजफ्फरनगर, नाम एवं मोबाइल नंबर पड़ा था। मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर वार्ता की गयी तो शुभम वर्मा ने वही सामान बताया जो बैग में था। शुभम वर्मा की मुजफ्फरनगर में सर्राफा की दुकान है। जो शामली से दुकान के लिये सामान लेकर आ रहा था। शुभम वर्मा को थाना तितावी पर बुलाकर बैग में मिली सामान व नकदी को चैक कराकर सुपुर्द किया गया। शुभम वर्मा द्वारा तितावी पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए थानाध्यक्ष तितावी एवं उनकी टीम की सराहना की और धन्यवाद किया।


Next Story