undefined

फरूर्खाबाद के विकास कश्यप ने संभाला सिटी मजिस्ट्रेट का चार्ज

आते ही चुनावी कार्यों की तैयारियों में जुटे, बेरिकेडिंग के लिए किया निरीक्षण, कहा-शासन की प्राथमिकता ही मेरी प्राथमिकता हैं

फरूर्खाबाद के विकास कश्यप ने संभाला सिटी मजिस्ट्रेट का चार्ज
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में नवांगत सिटी मजिस्ट्रेट के रूप में सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे पीसीएस अफसर विकास कश्यप ने जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कार्यालय में चार्ज लेने के बाद अपने स्टाफ से परिचय बैठक की और चुनावी तैयारियों को लेकर जानकारी जुटाने के साथ ही उन्होंने नामांकन के लिए की जा रही बेरिकेडिंग का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बता दें कि प्रदेश शासन के द्वारा जनपद में तैनात सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार का तबादला आगरा में एडीएम सिटी पोस्ट पर प्रमोशन के साथ कर दिया था। उनके स्थान पर यहां पीसीएस मंगलेश दूबे को भेजा गया था। मंगलेश एसडीएम पद पर तैनात थे, उनको भी प्रमोट कर सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया, लेकिन उन्होंने मुजफ्फरनगर में ज्वाइन करने से इंकार कर दिया। इसके बाद शासन ने सिद्धार्थनगर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात विकास कश्यप को प्रमोट करते हुए मुजफ्फरनगर में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया। सोमवार को विकास कश्यप ने अपने कार्यालय पहुंचकर चार्ज संभाल लिया है।

मूल रूप से जनपद फरूर्खाबाद के निवासी विकास कश्यप 2015 बैच के पीसीएस अफसर हैं। चयन होने के बाद उनको जून 2016 में सुल्तानपुर में डिप्टी कलक्टर बनाया गया था। इसके बार साल 2017 में वो अलीगढ़ नगर निगम में उप नगर आयुक्त के पद पर तैनात रहे। यहां उन्होंने केवल दो माह कायम किया। दिसम्बर 2017 में उनको जालौन में डिप्टी कलक्टर बना दिया गया था। यहां से उनका तबादला इसी पद पर अक्टूबर 2019 में जनपद सिद्धार्थनगर किया गया। वहां उन्होंने लंबी पारी खेली और करीब साढ़े तीन साल के कार्यकाल के बाद शासन ने अब उनको मुजफ्फरनगर में सिटी मजिस्ट्रेट बनाकर भेजा है। 36 साल के युवा सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया कि शासन की जो भी प्राथमिकता हैं, वही उनकी प्रमुख प्राथमिकता है। यहां तैनाती के बाद पहली चुनौती शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराया जाना है। उन्होंने कहा कि वो अभी तक बुंदेलखंड के जिलों में ही तैनात रहे हैं। वेस्ट यूपी का उनको अनुभव है, लेकिन वो यहां पर अच्छा कार्यकाल पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इसके बाद कार्यालय स्टाफ में उनके पेशकार धीरज पाल, रामकिशोर, संदीप कुमार आदि ने भी उनका स्वागत किया। कर्मचारियों के साथ परिचय मीटिंग करते हुए उन्होंने मंगलवार से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Next Story