शादी में खाना खाने से 20 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार
Nayan Jagriti News7 Feb 2025 11:31 PM IST
मुजफ्फरनगर में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 20 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। खाने के कुछ समय बाद ही मेहमानों को उल्टी की समस्या होने लगी, जिससे शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को गंभीर देखते हुए सभी प्रभावित लोगों को तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बीमार लोगों में नया मीरापुर के साथ-साथ मारूखेड़ी और रामपुरी गांव के लोग भी शामिल थे। नया मीरापुर गांव में शुक्रवार को पवन कुमार की बेटी आंचल की शादी थी। इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. सुशांत के अनुसार, अस्पताल में भर्ती मरीजों में सरविंद, अंकित, सुदेशना, शिवानी, सतेंद्र, मनीष सहित कई लोग शामिल हैं। सभी मरीजों को फूड प्वाइजनिंग हुआ है। डॉक्टरों का मानना है कि भोजन में किसी तरह की गड़बड़ी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।
Next Story