undefined

25 सितंबर को मनेगा गरीब कल्याण दिवस

25 सितंबर को मनेगा गरीब कल्याण दिवस
X

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि 25 सितंबर 2021 को जनपद के समस्त विकास खण्डों में कैंप लगाकर गरीबों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध करायी जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विकास खंड में जन आरोग्य मेला , स्वास्थ्य परीक्षण , आयुष्मान कार्ड वितरण तथा कोविड-19 टीकाकरण, सभी प्रकार के ऋण वितरण , कृषि यंत्रों के वितरण , प्रधानमंत्री आवास योजना /मुख्यमंत्री आवास योजना , शौचालय , स्वच्छ पेयजल , उज्जवला योजना, विधवा पेंशन , वृद्धा पेंशन, खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण, गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु संचालित योजना का लाभ पात्र बालिकाओं को दिए जाने तथा धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण आदि योजनाओं का कैंप लगाकर जन सामान्य को जागरूक एवं लाभान्वित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने गरीब कल्याण दिवस का आयोजन के लिये समितियों का गठन किया। जिसमे ग्राम स्तरीय समिति में ग्राम प्रधान अध्यक्ष, ग्राम पंचायत सचिव, राजस्व लेखपान, ए0एन0एम0, समस्त आंगन बाडी कार्यकत्रियो एवं सहायिकाए ग्राम मे तैनात समस्त आशा एंव संगिनी, राशन डीलर, पंचायत सहायक सदस्य होंगे ।

खण्ड विकास अधिकारी अध्यक्ष, प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रा0स्वा0केन्द्र, बाल विकास परियोजना, समस्त सहायक विकास अधिकारी, समस्त पशु चिकित्साधिकारी, समस्त अवर अभियन्ता, आपूर्ति निरीक्षक सदस्य होगे।

मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष, मुख्य चिकित्साधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, पंजाब नेशनल बैंक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सदस्य होगे।

संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित खंड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वे अपने अपने विभागों की योजनाओं का कैंप/स्टाल लगाना सुनिश्चित करेंगे तथा उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सम्बंधित अधिकारीगण इस निर्देश का कढाई से पालन किया जाये।

Next Story