undefined

लायंस क्लब मुजफ्फरनगर चेतना का 25वां सिल्वर जुबली अधिष्ठापन समारोह मनाया गया

नयन जागृति संवाददाता

मुजफ्फरनगर। लायंस क्लब मुजफ्फरनगर चेतना का 25वां सिल्वर जुबली अधिष्ठापन समारोह होटल स्वर्ण इन सरकुलर रोड मे बड़े ही धूम धाम से लायन आशुतोष स्वरूप बंसल जी की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अथिति के रूप में लायन पंकज बिजलवान जी मंडलाध्यक्ष, अधिष्ठापन अधिकारी लायन विनय मित्तल इंटरनेशनल डायरेक्टर एंडोरसी, इनडक्शन अधिकारी लायन अशोक मित्तल वी.डी.जी.स उपस्थित रहे। कार्यक्रम के चेयरमैन लायन गिरिराज महेश्वरी व लायन अनिल गर्ग एवं मंच संचालन बड़े ही सुंदर ढंग से लायन जगरोशन गोयल व लायन नितिन गुप्ता द्वारा किया गया सर्व प्रथम गायत्री मंत्र, ध्वज वंदना एवं राष्ट्रीय गान लायनड परिनिता गोयल द्वारा बहुत ही मधुर गाया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कराने के उपरांत अतिथि सम्मान एवं अध्यक्ष का संबोधन हुआ, इसके पश्चात लायन अशोक मित्तल द्वारा बोर्ड आफ डायरेक्टर, जिसमें अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप, सचिव राजकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन संजय बंसल एवं अन्य को शपथ दिलाते हुए उन्हें उनके कार्य दायित्व के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। लायन विनय मित्तल द्वारा क्लब में शामिल नये सदस्यों ;राजीव गर्ग, राम अवतार गोयल, मयंक अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अरुणा बंसल, प्रीति बंसल एवं दीपा सिंघलद्ध को शपथ ग्रहण कराते हुए उनको लायनवाद एवं लायन बंधुओ का समाज के उत्थान में अपना योगदान दिये जाने के संबंध में मार्ग दर्शन दिया गया इसके पश्चात पूर्व मण्डलाध्यक्षों का शाल एवं पौधा भेंट करते हुए सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सभी को पूर्व मण्डलाध्यक्ष लायन कुंज बिहारी अग्रवाल, लायन अरविंद संगल ;पूर्व चेयरमैन नगर पालिका शामलीद्ध का भी मार्ग दर्शन एवं रीजन चेयरमैन लायन वी के जैन जी व जोन चेयरमैन लायन राकेश अग्रवाल जी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। अंत में मुख्य अतिथि लायन पंकज बिजलवान का ओजस्वी भाषण, जिसमें उन्होंने कहा कि एक नही हम मिलकर सेवा क्षेत्र में असंभव कार्य भी संभव बना सकते हैं, इसके अतिरिक्त अनेक विषयों पर ज्ञानवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा क्लब के चार्टर मेंबर्स लायन मनमोहन बत्रा, राजीव अग्रवाल, अतुल गुप्ता गिरिराज महेश्वरी, हिमांशु महेश्वरी, ओ डी शर्मा एवं मनमोहन भारतिया का सम्मान किया, सभी लायन मेंबर्स को लेबल पिन भी लगाये गये। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को शाल व पौधा भेंट कर फंक्शन चेयरमैन लायन गिरिराज महेश्वरी द्वारा आभार प्रकट करते हुए सभी का धन्यवाद किया एवं सभी आगंतुक मेहमानों एवं क्लब के सदस्यों ने लजीज भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम में क्लब के लगभग सभी सदस्यों ने भाग लिया।

Next Story