47वें श्री आदर्श रामलीला महोत्सव की तैयारियां तेज
8 सितम्बर को निकाली जायेगी ध्वज यात्रा, स्थानीय कलाकार निभायेंगे रामलीला में अपना किरदार, श्रीराम की सेवा में स्वेच्छा से प्रशिक्षण प्राप्त करने में जुटे हैं सम्पन्न परिवारों के बच्चे
मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर नई मंडी (रजि.) एवं कलाकार संघ का 47वां रामलीला महोत्सव 23 सितम्बर से जोरशोर से मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, जिसके लिये 8 सितम्बर को ध्वज यात्रा निकाली जायेगी। रामलीला में कलाकारों की कमी को देखते हुए भगवान श्रीराम से प्रभावित होकर सम्पन्न परिवारों के स्थानीय और क्षेत्रीय बच्चे स्वेच्छा से प्रशिक्षण प्राप्त करने में जुटे हुए हैं, जो 47वें श्री आदर्श रामलीला महोत्सव में अपना किरदार निभायेंगे।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर नई मंडी (रजि.) एवं कलाकार संघ के प्रबंधक अनिल ऐरन, संरक्षक प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, सभासद एवं कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर नई मंडी (रजि.) एवं कलाकार संघ की ओर से 47वें श्री आदर्श रामलीला महोत्सव, जो 23 सितम्बर से मनाया जायेगा, की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिये प्रभु श्रीराम एवं बजरंग बली की इच्छा से 8 सितम्बर को ध्वज यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें बडी संख्या में महिला और पुरूष श्रद्धालू शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में रामलीला के विभिन्न पात्रों का किरदार निभाने वाले कलाकारों की भारी कमी है, लेकिन इस कमी को पूरा करने के लिये पिछले एक महीने से स्थानीय और क्षेत्रीय बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चे सम्पन्न परिवारों से हैं और ये भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हैं, जो स्वेच्छा से श्री आदर्श रामलीला महोत्सव में अपना किरदार निभाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को एक महीने का प्रशिक्षण और दिया जायेगा, जिसके बाद ये बालक श्री आदर्श रामलीला महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर देंगे। उन्होंने कहा कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर नई मंडी ;रजि.द्ध एवं कलाकार संघ कलाकारों द्वारा स्थापित और संचालित मंच है, जो रामलीला एवं रामायण के प्रचार-प्रसार में भी अपना महत्वपूर्ण किरदार निभायेंगे।
इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर नई मंडी (रजि.) एवं कलाकार संघ के प्रबंधक अनिल ऐरन, संरक्षक प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, सभासद एवं कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन के अलावा जितेन्द्र नामदेव, आकाश गोयल, विवेक गर्ग, यश गर्ग, स्पर्श गर्ग, पंकज वशिष्ठ, दीपक, चिंटू, जतिन सिंघल, केशव गुप्ता, प्रदीप, बोबी, शिवांश ठाकुर, तनिष्क भारद्वाज आदि शामिल रहे।