undefined

मुजफ्फरनगर...5 इंस्पेक्टरों सहित 20 पुलिसकर्मियों के तबादले

मुजफ्फरनगर...5 इंस्पेक्टरों सहित 20 पुलिसकर्मियों के तबादले
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में एसएसपी विनीत जायसवाल ने देर रात 20 पुलिस कर्मियों का ताबादला किया है। इनमें 5 पुलिस इंस्पेक्टर और 15 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। एक दरोगा को एसएसपी ने लाइन हाजिर किया है, जबकि दो चौकी प्रभारियों को इंचार्ज के पद से कार्यमुक्त करते हुए दूसरे जगह तैनात किया गया है। चार थानों को अतिरिक्त इंस्पेक्टर मिले हैं। एसएसपी द्वारा जारी की गयी तबादला लिस्ट नीचे देखें...!


मुजफ्फरनगर जनपद में एसएसपी विनीत जायसवाल ने देर रात 20 पुलिस कर्मियों का ताबादला किया है। इनमें 5 पुलिस इंस्पेक्टर और 15 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। उनके द्वारा पांच पुलिस चौकियों पर नये प्रभारियों की तैनाती की है तो एक चौकी प्रभारी सहित दो दरोगा को लाइन हाजिर कर हलचल मचा दी है। जबकि दो चौकी प्रभारियों को इंचार्ज के पद से कार्यमुक्त करते हुए दूसरी जिम्मेदारी दी गयी है। चार थानों को अतिरिक्त इंस्पेक्टर मिले हैं, तो पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत चल रहे 7 निरीक्षक व उप निरीक्षकों को जिम्मेदारी देते हुए पुलिस कप्तान ने काम पर लगाया है।

प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस विभाग की ओवरहालिंग की कड़ी में देर रात एसएसपी विनीत जायसवाल ने 20 पुलिसकर्मियों के तबादले किये हैं। जनपद के कई थानों में पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त इंस्पेक्टरों की तैनाती गयी है। एसएसपी विनीत जायसवाल ने रिट सैल के प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह को थाना खतौली में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक (अपराध) बनाया है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर भूदेव सिंह को प्रभारी निरीक्षक रिट सैल, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक (अपराध) थाना नई मण्डी, इंस्पेक्टर रविन्द्र पाल सिंह को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक (अपराध) थाना चरथावल बनाया गया है। क्राइम ब्रांच के निरीक्षक ब्रजभूषण शर्मा को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक (अपराध) थाना छपार के पद पर नियुक्त किया गया है। एसएसपी विनीत जायसवाल ने थाना बुढ़ाना में तैनात उप निरीक्षक राकेश कुमार और थाना छपार की बरला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रवेश शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। प्रवेश शर्मा अस्वस्थ होने के कारण कुछ दिनों से मेडिकल अवकाश पर चल रहे हैं। पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत महिला उप निरीक्षक प्रीति चाहल को प्रभारी रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौक्ी थाना जानसठ बनाया गया है, जबकि इस चौकी की प्रभारी रहीं महिला उप निरीक्षक ज्योति तोमर को महिला थाना भेजा गया है।

एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन से उप निरीक्षक सतीश चन्द्र शर्मा को थाना खतौली, उप निरीक्षक माजिद अली को थाना मंसूरपुर, उप निरीक्षक राम समझ सिंह को थाना जानसठ में तैनात किया गया है। महिला थाना में तैनात उप निरीक्षक योगेश कुमार को नई मण्डी और आदेश यादव को मीरापुर थाने में तैनात किया गया है। थाना जानसठ में तैनात उप निरीक्षक विजय पाल सिंह को प्रभारी चौकी कुटबा थाना शाहपुर, जबकि चौकी कुटबा प्रभारी उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह को कचहरी सुरक्षा, थाना मंसूरपुर में तैनात उप निरीक्षक गुरूबचन सिंह को प्रभारी चौकी बागोवाली नई मण्डी, थाना सिविल लाइन से उप निरीक्षक योगेश शर्मा को प्रभारी चौकी कचहरी सुरक्षा थाना सिविल लाइन और प्रभारी चौकी कचहरी सुरक्षा उप निरीक्षक मानवेन्द्र भाटी को प्रभारी चौकी बरला छपार बनाया गया है। इसके साथ ही थाना चरथावल के एसएसआई उप निरीक्षक विनय शर्मा को एसएसआई थाना मंसूरपुर बनाया गया है।

Next Story