आतंकी हमले के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

खतौली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के द्वारा 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम मोनालिसा जौहरी को सौंपा। इसे पूर्व भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले में मरने वाले पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा की। भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से पाक आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की भारत सरकार से मांग की है।
भाकियू लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम मोनालिसा जौहरी को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें पहलगाम में हुए नरसंहार के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिए जाने, नरसंहार में मृतक व्यक्ति को उचित आर्थिक मदद दिए जाने, जीवन यापन के लिए परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाने, जो व्यक्त्ति घायल है उनका उचित इलाज कराया जाने की मांग की। इस अवसर पर राधे प्रणामी प्रदेश सचिव, जिला उपाध्यक्ष मुमताज अली, सलाहकार समिति अध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी सचिन गुप्ता, जिला महामंत्री डॉ मोहम्मद शारिक, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अहमद, जिला सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार, अफ्फान अख्तर, जहीन रिजवी, फिरोज एवं अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहें।