मंसूरपुर हाईवे पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत, भाई घायल
Nayan Jagriti News4 March 2025 4:57 PM IST
मुजफ्फरनगर: मंसूरपुर में नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में गांव नावला निवासी किसान मोबीन की मौत हो गई, जबकि उसका चाचा का लड़का निजामुद्दीन घायल हो गया। नावला निवासी मोबीन मंगलवार सुबह गन्ने की बुग्गी लेकर अपने चचेरे भाई निजामुद्दीन के साथ मंसूरपुर शुगर मिल में गन्ने डालने के लिए जा रहा था। जब वह भगत जी स्वीट्स के निकट पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने बुग्गी में टक्कर मार दी। हादसे में मोबीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई निजामुद्दीन घायल हो गया। जिसे मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है।
Next Story