undefined

दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर हादसा, पिता-पुत्री समेत तीन की मौत

मृतक की पत्नी सहित परिवार के चार लोग घायल, गंभीर अवस्था में मेरठ किये रैफर, दो परिवारों में मचा कोहराम, अंबाला से दवाई लेकर पटना जा रहा था मुरादाबाद निवासी ट्रक चालक, मीरापुर के पास भूसे के ट्राले में हुई टक्कर

दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर हादसा, पिता-पुत्री समेत तीन की मौत
X

आज सुबह जनपद में दिल्ली पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि महिला सहित चार लोग घायल हैं। घायलों को गंभीर अवस्था में मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया। इस हादसे के कारण दो परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। हादसा इतना भयावह था कि मृतकों के शवों को वाहन काटकर निकालना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। साथ ही परिवार को भी सूचित कर दिया। हादसे के बाद भूसे से लदे ट्रैक्टर ट्राले का चालक फरार हो गया।

प्राप्त समाचार के अनुसार दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर मीरापुर क्षेत्र में गांव कैथोड़ा के निकट हादसे में पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक मुरादाबाद के रहने वाले थे। हादसे में परिवार के चार सदस्य घायल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद कार्यवाही शुरू कर दी थी। हादसा रविवार सुबह करीब तीन चार बजे के बीच हुआ। मीरापुर थाना क्षेत्र में ग्राम कैथोड़ा के निकट भूसे से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉले और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चालक मुरादाबाद के बिलारा निवासी बंटी पुत्र प्रेम सिंह, उसी के गांव का रहने वाला परिचालक नेक पाल पुत्र हरद्वारी और बालिका सोनम पुत्री नेकपाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में नेकपाल की पत्नी राजकुमारी, पुत्री स्वाति और पुत्र सचिन सहित चार लोग घायल बताये गये हैं। घायलों को मीरापुर से गंभीर अवस्था के कारण मेरठ रेफर किया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस को यहां यातायात सुचारू कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

मीरापुर थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह मीरापुर में मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर थावर वाली मस्जिद के पास घने कोहरे के कारण रांग साइड से आ रहे ट्रक की ट्रैक्टर ट्रॉले से टक्कर हो गई, जिससे ट्रक चालक बंटी ;40द्ध, नेकपाल ;39द्ध, नेकपाल की बेटी सोनम ;10द्ध की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद सड़क से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक से तीन शवों को निकालकर मोर्चरी भिजवाया और 4 घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। जहां चारों की हालत गंभीर देखकर मेरठ रैफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया, टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्राले में लदा भूसा ट्रक में भर गया था। किसी तरह भूसे में लिपटे खून से लथपथ लोगों को बाहर निकाला गया। ट्रक का ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया था। काफी मशक्कत के बाद स्टेयरिंग को काटकर उसके शव को बाहर निकाला गया। हादसे का शिकार हुए सभी लोगों के शरीर भूसे से लिपटे हुए थे। थाना मीरापुर पुलिस ने बताया, मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के नौसाना गांव के रहने वाले ड्राइवर बंटी पुत्र प्रेम सिंह ट्रक में अंबाला से दवाई लेकर पटना जा रहा था। ट्रक में उसके साथ उसके गांव का ही नेकपाल अपनी पत्नी राजकुमारी, बेटी स्वाति, सोनम और बेटा सचिन तथा एक अन्य यात्री के साथ सवार था।

Next Story