एडीजी राजीव सबरवाल ने थाने में सुनीं फरियाद
मुजफ्फरनगर जिले के थानों में हुआ समाधान दिवस का आयोजन, डीएम और एसएसपी सहित अफसरों ने किया लोगों की समस्याओं का निदान

मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश के अनुसार शनिवार को थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने जनपद के सभी थानों में पहुंचकर लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुनकर उनका उचित निस्तारण कराया। इसी बीच समाधान दिवस की व्यवस्था को परखने के लिए मेरठ जोन के एडीजी राजीव सबरवाल भी जिले में पहुंचे और थानों में पहुंचकर जनशिकायतों को सुना।
शनिवार को जनपद के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव की अध्यक्षता में थाना चरथावल में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें थाने पर आए फरियादियों की शिकायतों को सुना एवं उनके तत्काल निस्तारण हेतु प्रयास किया गया एवं अन्य संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भूमि विवादों के निस्तारण हेतु आदेशित किया गया। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को अपने कार्यालय में नियमित रूप से जनसुनवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
खतौली थाने में उप जिलाधिकारी खतौली जीत सिंह राय, क्षेत्राधिकारी खतौली राकेश सिंह, थाना प्रभारी खतौली धर्मेंद्र कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण कराया गया। इसके साथ ही आज थाना नई मण्डी पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में एडीजी मेरठ जोन राजीव सबरवाल पहुंचे। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने यहां उनका स्वागत किया। एडीएम प्रशासन अमित सिंह और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने एडीजी राजीव सबरवाल की उपस्थिति में यहां आये लोगों की समस्याओं को सुना। यहां पर कुछ लोगों ने एडीजी राजीव सबरवाल को भी अपनी शिकायत दी। एडीजी ने लोगों की समस्याओं के बारे में ध्यानपूर्वक सुनकर उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित अफसरों को निर्देशित किया गया। इसके अलावा सभी थानों में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने पहुंचकर समाधान दिवस पर समस्याओं को सुना।