मुजफ्फरनगर में स्कूल खोलने की तैयारी में जुटा प्रशासन
डीआईओएस ने जीआईसी में ली नोडल अधिकारियों की मीटिंग, एसओपी की दी जानकारी
मुजफ्फरनगर। करीब सात महीने के बाद स्कूल काॅलेजों को खोलने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन पर अमल करने के लिए जिला प्रशासन जुट गया है। जिलाधिकारी के निर्देशन में शिक्षा विभाग ने 19 अक्टूबर से जनपद में स्कूल काॅलेजों में शिक्षा का वातावरण लौटाने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम देना प्रारम्भ कर दिया है। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने आज राजकीय इण्टर कालेज के सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
बता दें कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अनलाॅक 5 के अन्तर्गत जारी की गयी गाइडलाइन में 19 अक्टूबर से स्कूल काॅलेजोें को शिक्षा सत्र के लिए खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। ऐसे में अब जनपद में भी शिक्षा का माहौल बनाने के लिए कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार स्कूल काॅलेज खुलवाने के लिए शिक्षा विभाग अपनी तैयारियों में जुट गया है। आज राजकीय इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश शासन के इन्हीं आदेशों के क्रम में विद्यालयों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए खोले जाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रत्येक ब्लाक के नोडल अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शासनादेश को विस्तृत रूप से समझाया गया तथा इस सम्बंध में जारी एसओपी की जानकारी भी दी गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने बताया कि अब ये नोडल आफिसर अपने अपने क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण की बैठक करके राज्य सरकार के निर्देशों को विद्यालयों तक पहुँचायेंगे। इस बैठक में डा. विकास कुमार, प्रधानाचार्य एसडीइंटर कालेज, मीरापुर के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा के साथ साथ सूचना के आदान प्रदान हेतु एक ऐप के संचालन का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ब्रिजेश कुमार द्वारा एसओपी के संबंध में जानकारी दी गयी। बैठक का संचालन विपिन त्यागी द्वारा किया गया।