वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर दी नसीहत
गुलाब के फूल देकर गलती का एहसास कराया गया एवं भविष्य में सड़क - सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
मुजफ्फरनगर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर आज पुलिस ने गांधी गिरी दिखाते हुए वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर नसीहत दी।
यातायात पुलिस द्वारा महावीर चोक मुज़फ्फरनगर पर सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा के नारे के साथ सड़क सुरक्षा के नियमों/ यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले बाइक व कार चालकों को डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति जनपद मुज़फ्फरनगर, यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर से धर्मेन्द्र सिंह, सी पी सिंह व उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग जनपद मुज़फ्फरनगर से संजय राणा व सदनपाल सिंह द्वारा गुलाब के फूल देकर गलती का एहसास कराया गया एवं भविष्य में सड़क - सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा किया गया व विशेष रूप से नाबालिगों से वाहन न चलाने की अपील की गई। सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी हेतु पम्फ्लेट्स /हैंडबिल वितरित किए गए। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में मो. आरिफ व संजय का सहयोग रहा।